AND VS UP DREAM 11 PREDICTION विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018 TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Oct 5, 2018 12:13 pm IST|Updated on: Oct 5, 2018 4:06 pm IST

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018 में अब तक बुरे दौर से गुज़री Uttar Pradesh की टीम टुर्नामेंट के इस संस्करण के अपने अंतिम मुकाबले में Andhra Pradesh के खिलाफ शनिवार, 06 अक्टूबर को Palam B मैदान में मुकाबले के लिए उतरेगी।

टुर्नामेंट में UP का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। टीम में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद टीम की हालत बहुत ही खस्ता रही हविम UP को मिली एक मात्र जीत इसके पिछले मुकाबले में मिली थी जो की 30 सितंबर को Madhya Pradesh के खिलाफ आया था। अब UP की कोशिश अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज कर कर यहां से सम्मानजनक विदाई लेने की होगी।

दूसरी ओर Andhra Pradesh के लिए अब तक का सफर कुल मिला कर अच्छा रहा है। टीम अंतिम 4 में अब तक बनी हुई है। अब इस महत्वपूर्ण मोड़ पर टीम एक और जीत दर्ज कर खुद की स्तिथि को पॉइंट टेबल में और मज़बूत करना चाहेगी। Andhra फिलहाल पॉइंट टेबल में Delhi और Hayderabad के बाद तीसरे स्थान पर मौजूद है। Andhra के पिछले मुकाबले की बात करें तो उसमे इसे दिल्ली के हाथों 73 रन की हार झेलनी परी थी। इस मोड़ पर, जबकि टुर्नामेंट का अगला च्रक आना है तो अब टीम कोई गलती नही करना चाहेगी।

 

 

AND VS UP TEAM NEWS

टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

AND VS UP PLAYING 11 (संभावित)

Amdhra Pradesh

विकेटकीपर : Srikar Bharat

बल्लेबाज: Ricky Bhui, Prasanth Kumar, Ashwin Hebbar, Dwaraka Ravi Teja (संशय: Bodapati Sumanth)

ऑलराउंडर – (संशय: Karn Sharma)

गेंदबाज – Shoaib Md Khan, Girinath Reddy, Bandaru Ayyappa, Duvvarapu Siva Kumar

 

 

Uttar Pradesh

विकेटकीपर – Upendra Yadav

बल्लेबाज- Rinku Singh, Samarth Singh, Priyam Garg, Abhishek Goswami (संशय: Suresh Raina)

ऑलराउंडर – Akshdeep Nath

गेंदबाज – Ankit Rajpoot, Amit Mishra, Yash Dayal, Shiva Singh (संशय: Rajat Goel, Shivam Mavi)

 

 

AND VS UP DREAM 11 KEY PLAYERS

विकेटकीपर – Upendra Yadav

बल्लेबाज – Prashant Kumar , Ashwin Hebbar, Dwaraka Ravi Teja, Samarth Singh,

ऑलराउंडर – Akshdeep Nath

गेंदबाज़ – Shoaib Md Khan, Girinath Reddy

 

AND VS UP DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article