AFGH vs SL Dream 11 Hindi Prediction वर्ल्डकप 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Jun 3, 2019 4:34 pm IST|Updated on: Jun 4, 2019 12:07 pm IST

AFGH vs SL Dream 11 Hindi Prediction | अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका 

AFGH vs SL Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

ICC World Cup 2019

Venue: Sophia Gardens, Cardiff

Date & Time: June 04,  3:00 PM IST

 

AFGH vs SL Match Preview

क्रिकेट विश्वकप 2019 के सातवें मुकाबले में श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी. कार्डिफ के सोफिया गार्डेन मैदान में ये मैच खेला जाएगा. इस मैच में किसी एक टीम की जीत का खाता खुलने वाला है.

चूँकि, पहले मुकाबले में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा. अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेटों से हराया.

जबकि श्रीलंका को न्यूजीलैंड के हाथों दस विकेटों की करारी शिकस्त मिली. श्रीलंका के मुकाबले अफगानिस्तान की बल्लेबाजी पहले मैच में अच्छी रही.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम बड़ी टीम के खिलाफ अफगानी खिलाड़ियों ने स्कोरबोर्ड पर 207 रन लगा दिया. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंकाई टीम 136 रनों पर ऑलआउट हो गयी.’

श्रीलंकाई क्रिकेट इस समय धरातल पर है. टीम पिछले 22 मुकाबलों में 17 मैच हार चुकी है. चार में जीत मिली है. एक मैच का परिणाम नहीं निकला है.

 

Pitch Report :

कार्डिफ में खेला जाएगा. बारिश की संभावाना है. अमूमन, यहाँ पर विकेट स्लो रहता है. बाउंस में मदद मिलती है. पिच पर हल्की हरी घास मिल सकती है. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए रन बनाना काफी मुश्किल होगा.

चूँकि, पिछले मैच में श्रीलंकाई टीम इसी मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 136 रनों पर सिमटी थी. टॉस का इस मैच के परिणाम पर अहम रोल होगा.

 

AFGH vs SL Team News

पिछले मैच में Hamid Hassan की पीठ में तकलीफ हुई थी. खबरों के अनुसार, नेट में हमीद के दाहिने हाथ में भी गेंद लगी है.

ऐसे में Aftab Alam को उनकी जगह लाया जा सकता है.

Mujeeb Ur rahman पर भी गाज गिर सकती है. आज के मैच के लिए मुजीब रिस्की हैं. 

Avishka Fernando के खेलने पर अब भी संशय बरकरार है.

 

AFGH vs SL  Squad

Afghanistan :

Gulbadin Naib (captain), Mohammad Shahzad (wk), Noor Ali Zadran, Hazratullah Zazai, Rahmat Shah, Asghar Afghan, Hashmatullah Shahidi, Najibullah Zadran, Samiullah Shinwari, Mohammad Nabi, Rashid Khan, Dawlat Zadran, Aftab Alam, Hamid Hassan, Mujeeb Ur Rahman

 

वर्ल्ड कप के इतिहास के तीन सबसे महंगे ओवर, जिसने पलट दिया था मैच का रुख

 

Sri Lanka :

Dimuth Karunaratne (captain), Avishka Fernando, Lahiru Thirimanne, Kusal Perera, Kusal Mendis, Angelo Mathews, Dhananjaya de Silva, Jeffery Vandersay, Thisara Perera, Isuru Udana, Lasith Malinga, Suranga Lakmal, Nuwan Pradeep, Jeevan Mendis, Milinda Siriwardana

 

AFGH vs SL Head To Head

क्रिकेट इतिहास में कुल तीन बार अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया है. जिसमें दो मुकाबले श्रीलंका ने जीते हैं. वहीं, पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी, तो अफगानिस्तान ने मैच जीता था.

 

AFGH vs SL Playing 11

Afghanistan :

विकेटकीपर: MD Shahzad

बल्लेबाज: H Zazai, R Shah, H Shahidi, N Jadran

ऑलराउंडर: G Naib, M Nabi, 

गेंदबाज :  Rashid khan, D Zadran, Aftab Alam, H Hasan, Mujeeb Ur Rahman

 

Sri Lanka :

विकेटकीपर: K Perera, K Mendis

बल्लेबाज : D Karunaratne, L Thirimane,

ऑलराउंडर : A Mathews, D De Silva, T Perera, J Mendis

गेंदबाज : I Udana, L Malinga,  S Lakmal

AFGH vs SL Dream 11 Fantasy Tips

N Zadran की बल्लेबाजी औसत इस साल लगभग 84 का है. छह वनडे पारियों में नजीबुल्लाह ने 244 रन ठोके हैं. जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नजीब ने 51 रनों की पारी खेली थी.

Srilanka को आज तक कभी भी कार्डिफ में जीत नहीं मिली है. इस टीम ने पांच वनडे मैच सोफिया गार्डन में खेले हैं. और सभी मुकाबलों में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा है. इसमें से चार बार हार पहले बल्लेबाजी करते हुए मिली है.

Afghanistan ने पिछले 9 वनडे मैचों में सात मैच जीते हैं. जबकि श्रीलंका को पिछले 16 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीत मिली है.

D Karunaratne से इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद होगी. पिछले मुकाबले में 51 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

T Perera श्रीलंका के लिए लगातार रन बना रहे हैं. पिछली 25 पारियों में उन्होंने अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा 722 रन ठोके हैं. इस दौरान थिसारा परेरा के बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं. परेरा ने पिछली 25 पारियों में 32 विकेट भी झटके हैं.

G Naib के बल्ले से पिछली 19 पारियों में कुल 400 रन निकले हैं. जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं. जबकि गेंदबाजी में कप्तान ने इतनी ही पारियों में 27 विकेट भी हासिल किये हैं.

 

नोट : ओवरकास्ट कंडिशन में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है. कार्डिफ में सुबह से लगातार हल्की-हल्की बारिश हो रही है. ऐसे में चार पेसर के साथ आप खेल सकते हैं.

पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के तीन पेसर के साथ आप जा सकते हैं. वहीं, कप्तान भी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के किसी भरोसेमंद बल्लेबाज को बनाएं.

ध्यान दें : – इस पिच पर दो स्पिनर मुजीब और राशिद को एक ही फैंटसी टीम में लेना बेवकूफी होगी. 

 

 

 

वीडियो देखते जाओ भाई :

https://www.youtube.com/watch?v=kQdNrooYiNg

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article