AFGH vs PAK Dream11 Hindi Prediction, वॉर्मअप मैच, Team News, Playing 11

Published on: May 23, 2019 9:30 pm IST|Updated on: May 24, 2019 11:30 am IST

AFGH vs PAK Dream11|अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान|AFGH vs PAK Match Preview

 

ICC Cricket World Cup में भाग लेने लगभग सभी टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी है। हर टीम को अपने पहले मैच से पहले दो वॉर्मअप मैचों में हिस्सा लेना है। टूर्नामेंट के पहले वॉर्मअप मैच में Pakistan की टीम का आमना सामना Afghanistan से होगा। कागज पर तो Pakistan की टीम अफगानी टीम से काफी मजबूत नजर आती है। लेकिन Afghanistan ने पिछले कुछ समय में जिस तरह की क्रिकेट खेली है, उसे देखते हुए टीम कड़ी चुनौती पेश कर सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार भुलाना चाहेंगी पाकिस्तान

Pakistan की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछली दो सीरीज में बेहद निराशजनक रहा है। टीम को पहले दुबई में ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज में 5-0 से हार झेलनी पड़ी थी। वही, अब टीम को England के हाथों 4-0 से एकदिवसीय सीरीज गंवानी पड़ी थी।

हालांकि इस सीरीज के चलते टीम को इंग्लैंड की परिस्थितियों में खुद को ढ़ालने का मौका जरुर मिल गया। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Babar Azam का बल्ला इस सीरीज में भी जमकर बोला था। Azam ने 4 मैचों में कुल 212 बनाए थे। जबकि Imam ul Haq ने भी 4 मैचों में 234 रन कूटे थे।

अफगानिस्तान ने पिछली सीरीज में किया है दमदार प्रदर्शन

वही, दूसरी तरफ Afghanistan ने हाल में Ireland के खिलाफ वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की थी। टीम की तरफ से Mohammad Shahzad ने 2 मैचों में कुल 103 रन कूटे थे। जबकि दूसरे मैच में Rahmat Shah ने 62 रनों की शानदार पारी खेली थी। वही, गेंदबाजी में कप्तान Gulbadin Naib ने 2 मैचों में 7 विकेट लिए थे। जबकि Aftab Alam ने 4 विकेट झटके थे।

Match Details

Venue – County Ground, Bristol

Date&Time – 24th May 2019, 3:00 PM

 

पिच कंडिशन

County Ground Bristol की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल नजर आती है। हाल में इस मैदान पर England ने 358 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था। इस मैच में कुल 717 रन बने थे।

AFGH vs PAK Team News

Shadab Khan पूरी तरह फिट है और इस मैच में खेलते नजर आ सकते है।

Wahab Riaz, Mohammad Amir, और Asif Ali को आखिरी समय में टीम में शामिल किया गया है।

Junaid Khan, Faheem Ashraf और Abid Ali को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

AFGH vs PAK Playing 11

 

Afghanistan Playing 11

विकेटकीपर – Mohammad Shahzad

बल्लेबाज – Hazratullah Zazai, Rahmat Shah, Asghar Afghan, Samiullah Shinwari/H Shahidi

ऑलराउंडर – Mohammad Nabi, Gulbadin Naib

गेंदबाज – Rashid Khan, Mujeeb ur Rahman, Dawlat Zadran, Aftab Alam

 

Pakistan Playing 11

विकेटकीपर – Sarfraz Ahmed

बल्लेबाज – Babar Azam, Fakhar Zaman,Imam ul Haq, Shoaib Malik

ऑलराउंडर – Mohammad Hafeez,Imad Wasim, Shadab Khan

गेंदबाज – Wahab Riaz, Hasan Ali ,Shaheen Afridi

AFGH vs PAK SQUAD

Afghanistan Squad – Gulbadin Naib (captain), Mohammad Shahzad (wicketkeeper), Noor Ali Zadran, Hazratullah Zazai, Rahmat Shah, Asghar Afghan, Hashmatullah Shahidi, Najibullah Zadran, Samiullah Shinwari, Mohammad Nabi, Rashid Khan, Dawlat Zadran, Aftab Alam, Hamid Hassan, Mujeeb Ur Rahman.

Pakistan Squad – Sarfraz Ahmed (c), Fakhar Zaman, Imam-ul-Haq, Babar Azam, Shoaib Malik, Mohammad Hafeez, Asif Ali, Shadab Khan, Imad Wasim, Haris Sohail, Hasan Ali, Shaheen Afridi, Mohammad Amir, Wahab Riaz, Mohammad Hasnain.

 

यह भी पढ़े –  PK-W vs SA-W Dream11 Hindi Prediction, पांचवां टी20 मैच, Team News, Playing 11

AFGH vs PAK Dream11 Team

 

Pakistan:

Babar Azam ने पिछली पांच वनडे पारियों में कुल 277 रन बनाए है। जिसमे एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। Afghanistan के खिलाफ हुए एक मैच में उन्होने 66 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Fakhar Zaman ने अपनी आखिरी पांच वनडे पारियों में कुल 270 रन कूटे है। जिसमें 138 रनों की एक शानदार पारी भी शामिल है।

Imam ul Haq ने पिछली पांच वनडे पारियों में 280 रन ठोके है। जिसमें 151 रनों की बेहतरीन पारी भी शामिल है।

Shaheen Afridi ने पिछले 5 वनडे मैचों में कुल 8 विकेट अपने नाम किए है। आखिरी मैच में उन्होने 4 विकेट झटके थे।

 

Afghanistan:

Mohammad Shahzad ने पिछली पांच वनडे पारियों में 169 रन बनाए है। आयरलैंड के खिलाफ उन्होने आखिरी मैच में 101 रनों की पारी खेली थी।

Asghar Afghan ने पिछली 6 वनडे पारियों में कुल 276 रन बनाए है। जिसमें दो अर्धशतकीय पारी शामिल है।

Rahmat shah इस समय गजब की फॉर्म में मौजूद है। पिछले पांच पारियों में 211 रन बना चुके है। आयरलैंड के खिलाफ अंतिम मैच में उन्होने 62 रनों की पारी खेली थी।

Rashid khan ने पिछले 5 वनडे मैचों में कुल 6 विकेट अपने नाम किए है। जबकि पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी तीन मैचों में वो सिर्फ 3 विकेट ही ले सके है।

 

 

 

देखें हमारी खास Spoof Video….

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article