AFGH VS PAK DREAM 11 PREDICTION एशिया कप 2018, TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Sep 20, 2018 6:47 pm IST|Updated on: Sep 20, 2018 6:55 pm IST
एशिया कप 2018 का पहला चक्र अपने समाप्ति की ओर बढ़ चला है। टूर्नामेंट में दोनो ग्रुप के अंतिम 4 की टीमों का भी निर्धारण हो चुका है। अब बारी सुपर फोर के मुकाबले खेले जाने की बारी है। ग्रुप A से अगले ग्रुप में India और Pakistan ने अपने अपने मैच जीत कर जगह बनाई है जबकि ग्रुप B से अंतिम 4 में प्रवेश करने वाली टीम Afghanistan और Bangladesh है। Sri Lanka और Hong Kong की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
Pakistan टीम ने अंतिम 4 में Hong Kong की टीम को पहले मुकाबले में बुरी तरीके से हराते हुए प्रवेश किया है। Pakistan पहले मुकाबले में Hong Kong पर 8 विकेट की शानदार जीत दर्ज करने में तो कामयाब रहा था लेकिन इसका अगला मुकाबला कट्टर प्रतिद्वन्दी India के खिलाफ था जिसमें India ने Pakistan की टीम को 8 विकेट की शर्मनाक हार झेलने पर मजबूर कर दिया था।
Afghanistan को टूर्नामेंट के ग्रुप B की कमज़ोर टीमों में शुमार किया रहा था, लेकिन इसने अप्रत्याशित रूप से 5 बार की एशिया कप विजेता रही Sri Lanka टीम को बुरी तरह से हरा कर सब को चौंका दिया था। पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने और Sri Lanka के दोनो मुकाबले हारने के कारण Afghanistan पहले से सुपर फोर के लिए क्वालीफाई कर चुका है।
AFGH VS PAK TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
AFGH VS PAK PLAYING 11 (संभावित)
Pakistan
विकेटकीपर: Sarfraz Ahmed
बल्लेबाज़ : Babar Azam, Fakhar Zaman, Imam ul Haq, Asif Ali (संशय: Shan Masood, Haris Sohail)
ऑलराउंडर : Shoaib Malik, Shadab Khan, Faheem Ashraf
गेंदबाज : Hasan Ali, Usman Ali (संशय: Shaheen Afrid / Junaid Khan / Mohammad Amir)
Afghanistan
विकेटकीपर: Mohammad Shahzad
बल्लेबाज़ : Rahmat Shah, Asghar Afghan(c), Najibullah Zadran, Ihsanullah Janat, Hashmatullah Shahidi
ऑलराउंडर : Mohammad Nabi, Gulbadin Naib
गेंदबाज: Rashid Khan, Mujeeb ur Rahman, Aftab Alam
AFGH VS PAK DREAM 11 KEY PLAYERS
विकेटकीपर: Mohammad Shahzad
बल्लेबाज़: Babar Azam, Fakhar Zaman, Rahmat Shah
ऑलराउंडर: Mohammad Nabi, Shadab Khan
गेंदबाज : Hasan Ali, Rashid Khan
AFGH VS PAK DREAM 11 TEAM