AFGH VS IRE DREAM 11 PREDICTION दूसरा वनडे मैच TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Aug 28, 2018 10:12 pm IST|Updated on: Aug 28, 2018 10:12 pm IST
पहले वनडे में 227 के लक्ष्य को भी पाने में नाकाम रहने के बाद अब Ireland की टीम Afghanistan के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले के लिए उतरेगी। तीन मैचों की T20 सीरीज़ जितने के बाद मेहमान टीम Afghanistan ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भी जीत से शुरुआत करते हुए मेज़बान टीम के लिए सीरीज़ दूसरे मुकाबले में सीरीज़ बचाने की चुनौती पेश कर दी है।दूसरा मुकाबला 29 अगस्त को खेला जाएगा।
सीरीज़ के पहले मैच में Ireland की टीम को 29 रन से हार का सामना करना परा था। Ireland के सामने हालांकि कोई मुश्किल लक्ष्य नही था। इसे केवल 227 रन का टारगेट मिला था लेकिन Afghanistan की मज़बूत गेंदबाज़ी के आगे Ireland के बल्लेबाज़ बेबस नज़र आए और मैच 29 रन से हार गए। अब टीम अगर अपनी बल्लेबाज़ी में सुधार नहु करती है तो इसे वनडे सीरीज़ भी बचाना मुश्किल हो सकता हैं।
पहले वनडे में Afghanistan बे Gulabdin Naib की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर 50ओवर में 9 विकेट 227 रन बनाने में कामयाब रहा था। Afghanistan की ओर से Hashmatullah Shahidi ने भी 82 गेंद में 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेल कर टीम को कुछ फाइटिंग स्कोर तक लाने मे अहम भूमिका निभाई थी। उस पारी में Ireland के Murtagh ने 4 विकेट हासिल किए थे।
AFGH VS IRE TEAM NEWS
• एक मैच के प्रतिबंधित के बाद Afghanistan के विकेटकीपर Mohammad Shehzad इस मुकाबले में वापसी करेंगे।
AFGH VS IRE PLAYING 11
Afghanistan
विकेटकीपर: Mohammad Shehzad
बल्लेबाज़: Asghar Stanikzai(c) Hazratullah Zazai, Hasmatullah Shahidi, Rahmat Shah Gulabdin Naib
ऑलराउंडर : Mohammad Nabi
गेंदबाज: Mujeeb ur Rahman, Aftab Alam Rashid Khan, Dawlat Zadran (संशय: Wafadar)
Ireland
विकेटकीपर : Niall O Brien
बल्लेबाज़ : Gary Wilson, Paul Stirling. William Porterfield(c). Andy Balbirnie
ऑलराउंडर : Simi Singh, Kevin O’Brien, Andy McBrine
गेंदबाज : Tim Murtagh, Peter Chase, Boyd Rankin (संशय: George Dockrell)
AFGH VS IRE DREAM 11 KEY PLAYERS
AFGHANISTAN
•Hashmatullah Shahidi
•Hazratullah Zazai
•Gulabdin Naib
•Mujeeb ur Rahman
•Rashid Khan
IRELAND
•Andy Balbirnie
•Paul Stirling
•Gary Wilson
•kevin O’Brien
•Tim Murtagh
AFGH VS IRE DREAM 11 TEAM