AFGH VS BAN DREAM 11 PREDICTION एशिया कप 2018, TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Sep 24, 2018 6:42 pm IST|Updated on: Sep 24, 2018 6:42 pm IST
पाकिस्तान को रविवार को हुए मुकाबले में बुरी तरह से हरा कर एशिया कप 2018 के फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित करने वाली India टीम अब एशिया कप 2018 के सुपर फोर के अगले मुकाबले में Afghanistan के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। इन दोनो के बिच यह मुकाबला Dabai में मंगलवार 25 सितंबर को खेला जाएगा।
इस मुकाबले के परिणाम से दोनो में से किसी भी टीम की स्तिथि पर फर्क नही पड़ेगा क्यों की India फाइनल में पहुचं चुका है जबकि Afghanistan Bangladesh के हाथों मिली हार के साथ फाइनल के दौर से बाहर हो चुकी है। 23 सितंबर को Bangladesh के खिलाफ हुए मुकाबले में दोनो टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था जिसमें मैच के अंतिम गेंद में बाज़ी Bangladesh के पाले में गया था।
दूसरी ओर भारतीय टीम टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रही है। टूर्नामेंट के भारतीय टीम के पहले मुकाबले में Hong Kong के खिलाफ ज़रूर इसे कुछ चुनौतियों का सामना करना परा था लेकिन इसके बाद से भारतीय टीम के सामने अब तक कोई भी टीम नही टिक पाई है। सुपर फोर के पहले मुकाबले में इसने Bangladesh की टीम को बड़ी आसानी से हरा दिया था। इसके बाद दूसरे सुपर फोर मुकाबले में Pakistan को रौंदते हुए india ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।
AFGH VS BAN TEAM NEWS
• Afghanistan इस मुकाबले में कुछ बदलाव कर सकती है जबकि भारत बिना बदलाव के इस मुकाबले में आएगी।
AFGH VS IND PLAYING 11
Afghanistan
विकेटकीपर – Mohammad Shahzad
बल्लेबाज – Hashmatullah Shahidi, Asghar Afghan, Rahmat Shah, Samiullah Shenwari (संशय: Ihsanullah Janat)
आलराउंडर – Mohammad Nabi
गेंदबाज – Rashid Khan, Mujeeb Ur Rahman (संशय: Gulbadin Naib, Aftab Alam)
India
विकेटकीपर – MS Dhoni
बल्लेबाज – Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Ambati Rayudu, Dinesh Karthik
आलराउंडर – Kedar Jadhav, Ravindra Jadeja
गेंदबाज -Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumrah
AFGH VS IND DREAM 11 KEY PLAYERS
विकेटकीपर:Mohammad Shahzad
बल्लेबाज –Shikhar Dhawan , Rohit Sharma, Hashmatullah Shahidi
आलराउंडर:Mohammad Nabi , Ravindra Jadeja
गेंदबाज:Mujeeb Ur Rahman, Rashid Khan , Jasprit Bumrah
AFGH VS IND DREAM 11 KEY PLAYERS