AFGH VS BAN DREAM 11 PREDICTION एशिया कप 2018, TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Sep 22, 2018 6:53 pm IST|Updated on: Sep 22, 2018 6:53 pm IST
एशिया कप 2018 के सुपर फोर के चौथे मुकाबले में Afghanistan की टीम एक बार फिर से Bangladesh के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। इन दोनो टीमों के बीच पिछला मुकाबला इसी टूर्नामेंट में पिछले दिनों हुआ था जिसमें Afghanistan ने Bangladesh की टीम को एक प्रकार से रौंदते हुए 136 रन की बेहतरीन जीत दर्ज करने में कामयाब रहा था। दोनो टीमों के बीच अगला मुकाबला रविवार, 23 सितंबर को खेला जाएगा।
जैसा की दोनो टीम पहले ही एशिया कप 2018 के अगले चक्र सुपर फोर में अपना स्थान सुरक्षित कर चुका है ऐसे में इस मैच में दोनो टीम खास कर Bangladesh अपने टीम की क्षमता को जांचने की कोशिश करेगा क्यों की Bangladesh को इससे पहले हुए मुकाबले में Afghanistan बुरी तरह से मात दे चुका है ऐसे में Bangladesh प्लेइंग 11 में बदलाव कर कुछ नए खिलाड़ियों को इस मुकाबले में उतार सकती है। Afghanistan का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अपेक्षाकृत बेहतर रहा है ऐसे में एक बार फिर बेहतर मुकाबला देखने को मिल सकता है।
दूसरी ओर Bangladesh की टीम टूर्नामेंट के आरंभ होने से पहले तक ग्रुप भी की मज़बूत टीम मे गिनी जा रही थी और जिस तरह से इसने पहले मुकाबले में Sri Lanka की टीम को हराया तो इसका दावा और मज़बूत हुआ लेकिन फिर Afghanistan के खिलाफ और भारत के खिलाफ लचर प्रदर्शन ने इसके दावे को कमज़ोर किया है।
AFGH VS BAN TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
AFGH VS BAN PLAYING 11
Afghanistan
विकेटकीपर:Mohammad Shahzad
बल्लेबाज:Asghar Afghan(c), Rahmat Shah, Ihsanullah Janat, Hashmatullah Shahidi (संशय: Samiullah Shenwari / Najibullah Zadran)
आलराउंडर:Mohammad Nabi, Gulbadin Naib
गेंदबाज:Aftab Alam, Mujeeb Ur Rahman, Rashid Khan
Bangladesh
विकेटकीपर:Mushfiqur Rahim
बल्लेबाज:Mohammad Mithun, Mominul Haque (संशय:Ariful Haque, Nazmul Hossain Shanto ,Liton Das)
आलराउंडर: Shakib Al Hasan, Mehidy Hasan, Mahmudullah
गेंदबाज: Mashrafe Mortaza(c), Rubel Hossain, Mustafizur Rahman, Mosaddek Hossain (संशय: Abu Hider)
AFGH VS BAN DREAM 11 KEY PLAYERS
विकेटकीपर: Mushfiqur Rahim
बल्लेबाज: Rahmat Shah , Mohammad Mithun , Hashmatullah Shahidi
आलराउंडर: Shakib al Hassan , Gulbadin Naib
गेंदबाज: Mujeeb ur Rahman , Rashid Khan
AFGH VS BAN DREAM 11 TEAM