AFG vs IRE Dream11 Hindi Prediction, पहला वनडे, Team News, Playing 11
Published on: May 18, 2019 9:00 pm IST|Updated on: May 18, 2019 4:31 pm IST
AFG vs IRE Dream11|अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड|AFG vs IRE Match Preview
स्कॉटलैंड को वनडे सीरीज में 1-0 से धूल चटाने के बाद Afghanistan की टीम Ireland के खिलाफ दो मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेंगी। सीरीज का पहला मैच रविवार को बेलफास्ट में खेला जाएगा। Afghanistan को इस दौरै पर कुल 2 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान इस सीरीज के जरिए अपने तैयारियों को अंतिम रुप देना चाहेंगी। वही, Ireland की टीम घरेलू परिस्थितियों में दमदार पदर्शन करना चाहेंगी।
घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेंगी आयरलैंड
Ireland की बात की जाए तो हाल में समाप्त हुई त्रिकोणीय सीरीज में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। टीम पूरी सीरीज में एक मैच में भी जीत दर्ज नहीं कर सकी थी। ऐसे में इस सीरीज में टीम अपना दमखम दिखाना चाहेंगी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Paul Stirling ने आखिरी मैच मे शानदार 130 रनों की पारी खेली थी। जबकि कप्तान William Porterfield ने 94 रन बनाए थे। Andrew Balbirine ने भी त्रिकोणीय सीरीज में एक शतक जड़ा था।
वही, गेदबाजी में Boyd Rankin, Josh Little ने बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। Rankin ने त्रिकोणीय सीरीज में कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे।
जीत के साथ विश्व कप में जाना चाहेंगी अफगानिस्तान
Afghanistan ने स्कॉटलैंड को उसी की धरती पर वनडे सीरीज में 1-0 से मात दी थी। ऐसे में टीम के हौसले काफी बुलंद होंगे। विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम इस सीरीज में अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देना चाहेगी।
स्कॉटलैंड के खिलाफ Rahmat Shah ने शानदार 113 रनों की शतकीय पारी खेली थी। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज Mohammad Shahzad ने 55 रन बनाए थे।
Aftab Alam और Hamid Hassan ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किय था। जबकि कप्तान Gulbadin Naib ने भी 3 विकेट चटकाए थे।
Match Details
Venue – Civil Service Cricket Club Stormont, Belfast
Date&Time – 19th May 2019, 3:15 PM
AFG vs IRE Team News
Tyrone Kane को Josh Little की जगह टीम में शामिल किया गया है।
Josh Little को चोट के चलते इस सीरीज मे टीम का हिस्सा नहीं है।
Mohammad Nabi और Rashid Khan इस सीरीज के लिए टीम से खेलते नजर आएंगे।
Tryone Kane इस मैच में डेब्यू कर सकते है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
AFG vs IRE Playing 11
Afghanistan Playing 11
विकेटकीपर – M Shahzad
बल्लेबाज – R Shah, A Afghan, H Zazai, H Shahdi
ऑलराउंडर – M Nabi, G Naib,
गेंदबाज – Rashid Khan, Mujeeb ur Rahman, Dawlat Zadran,H Hassan/A Alam
Ireland Playing 11
विकेटकीपर – G Wilson
बल्लेबाज – W Porterfield, A Balbirnie,L Tucker,
ऑलराउंडर – P Stirling, K O’brien,M Adair
गेंदबाज – B Rankin, T Murtagh, T Kane
AFG vs IRE SQUAD
Afghanistan Squad – Gulbadin Naib (C), Mohammad Shahzad (W), Noor Ali Zadran, Hazratullah Zazai, Rahmat Shah, Asghar Afghan, Hashmatullah Shahidi, Najibullah Zadran, Samiullah Shinwari, Mohammad Nabi, Rashid Khan, Dawlat Zadran, Aftab Alam, Hamid Hassan and Mujeeb Ur Rahman.
Ireland Squad – William Porterfield (captain), Mark Adair, Andrew Balbirnie, George Dockrell, Tyrone Kane, Andrew McBrine, Barry McCarthy, James McCollum, Tim Murtagh, Kevin O’Brien, Boyd Rankin, Paul Stirling, Lorcan Tucker, Gary Wilson.
यह भी पढ़े – CAN-W vs USA-W Dream11 Hindi Prediction, दूसरा टी20, Team News, Playing 11
AFG vs IRE Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर M Shahzad सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Shahzad ने आखिरी 5 वनडे पारियों में कुल 233 रन बनाए है। जबकि स्कॉटलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में भी Shahzad ने 55 रनों की पारी खेली थी।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में R Shah, A Balbirnie, H Shahidi,A Afghan सबसे बेहतर विकल्प होंगे। R Shah ने पिछले 5 एकदिवसीय मैचों में कुल 200 रन बनाए है। जबकि आखिरी मैच में उन्होने 113 रनों की शानदार पारी खेली थी। वही, A Balbirnie इस समय शानदार फॉर्म से गुजर रहे है। उन्होने पिछली 5 पारियों में कुल 281 रन बनाए है। जिसमे एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी शामिल है। कप्तान के तौर पर वो अच्छी चॉइंस हो सकते है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर P Stirling, K O’brien, M Nabi, G Naib सबसे अच्छे विकल्प होंगे। M Nabi ने अपने पिछले 5 वनडे मैचों में कुल 194 रन बनाए है साथ ही साथ 6 विकेट भी अपने नाम किए है। P Stirling ने स्कॉटलैंड के खिलाफ शानदार 130 रनों की पारी खेली थी।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Rashid Khan, B Rankin,Mujeeb ur Rahman, सबसे अच्छे ऑप्शन होंगे। Rashid Khan ने पिछले पांच वनडे मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए है। जबकि हाल मे आईपीएल में उन्होने 15 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे। जबकि Boyd Rankin ने त्रिकोणीय सीरीज में कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे।
देखें हमारी Spoof Video….
https://www.youtube.com/watch?v=mICvw4v44VQ&t=10s