AFG vs IRE Dream11 Hindi Prediction, पांचवा वनडे, Team News, Playing 11
Published on: Mar 9, 2019 11:41 am IST|Updated on: Mar 10, 2019 12:49 pm IST
AFG vs IRE Dream11 Team|अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड
AFG vs IRE Dream11|Who Will Win Today Match
Dehradun March 10 at 1:00 PM
AFG vs IRE Match Preview
सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी Afghanistan की टीम पांच मैचों की श्रखंला के आखिरी एकदिवसीय मैच में Ireland से भिड़ेंगी। चौथे वनडे मुकाबलें में Afghanistan की टीम ने Ireland को एकतरफा मुकाबलें में 109 रनों से मात दी थी। ऐसे में इस मैच को जीत कर टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेंगी। वही, Ireland की टीम इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेंगी।
अफगानिस्तान ने की जोरदार वापसी
Afghanistan की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में बेहद शानदार रहा था। ऐसे में टीम इस लय को कायम रखना चाहेंगी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो कप्तान Asghar Afghan ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनका यह लगातार दूसरा अर्धशतक था। हालांकि टीम की अन्य बल्लेबाज पिछले मैच में काफी संघर्ष करते नजर आए थें।
हालांकि टीम के गेंदबाजों ने चौथें एकदिवसीय मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम की ओर से Aftab Alam ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Rashid Khan ने बल्ले और गेंद दोनो से अहम योगदान दिया था।
सीरीज बराबरी के लिए आयरलैंड को चाहिए जीत
Ireland की बल्लेबाजी पिछले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। ऐसे में टीम इस मैच में वापसी करना चाहेंगी। Ireland की टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है और टीम को सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत चाहेगी।
टीम के बल्लेबाजी चौथे वनडे मैच में ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी थी। टीम की ओर से सबसे अधिक रन Kevin O’brien ने 26 रन बनाए थें। हालांकि टीम के गेंदबाजों ने जरुर शानदार गेंदबाजी करते हुए Afghanistan को महज 223 रनों पर समेट दिया था। Cameron Dow ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर में महज 32 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थें।
AFG vs IRE Team News
Afghanistan की टीम ने इस मैच के लिेए अपनी टीम में पांच बड़े बदलाव किए है।
Mohammad Shahzad की टीम में वापसी हुई है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
AFG vs IRE Playing 11
Afghanistan Playing 11
विकेटकीपर : Mohammad Shahzad
बल्लेबाज : Noor Ali Zadran, Rahmat Shah, Asghar Afghan (c), N Zadran
ऑलराउंडर : Mohammad Nabi, Gulbadin Naib
गेंदबाज : Rashid Khan, Mujeeb Ur Rahman, Aftab Alam
Ireland Playing 11
विकेटकीपर :Stuart Poynter
बल्लेबाज : Paul Stirling, Andrew Balbirnie, William Porterfield
ऑलराउंडर :Simi Singh, Kevin O Brien,A McBrine
गेंदबाज : George Dockrell, Tim Murtagh, James Cameron-Dow
AFG vs IRE SQUAD
Afghanistan Squad – Asghar Afghan(c), Mohammad Shahzad, Noor Ali Zadran, Javed Ahmadi, Hazratullah Zazai, Rahmat Shah, Samiullah Shenwari, Mohammad Nabi, Najibullah Zadran, Ikram Ali Khil, Hashmatullah Shahidi, Rashid Khan, Karim Janat, Gulbadin Naib, Aftab Alam, Dawlat Zadran, Zahir Khan, Mujeeb Ur Rahman, Shapoor Zadran, Sayed Shirzad, Fareed Malik
Ireland Squad – William Porterfield(c), Andrew Balbirnie, Peter Chase, James Cameron-Dow, George Dockrell, Andy McBrine, Barry McCarthy, Tim Murtagh, James McCollum, Kevin O Brien, Stuart Poynter, Boyd Rankin, Simi Singh, Paul Stirling, Lorcan Tucker
AFG vs IRE Dream11 Team
विकेटकीपर – विेकेटकीपर के तौर पर Stuart Poynter सेफ ऑप्शन होगें। वो इस मैच में अच्छी पारी खेल सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Paul Stirling, H Zazai, Asghar Afghan,N Zadran सबसे अच्छे विकल्प होगें। Asghar Afghan ने पिछले दो मैचों में लगातार दो अर्धशतकीय पारी खेली है। वही, Paul Stirling अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखतें है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Kevin O’Brien, A McBrine, Mohammad Nabi सबसे अच्छे विकल्प होगें। Nabi इस मैच में बल्ले और गेंद से काफी कारगर साबित हो सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Rashid Khan, Aftab Alam, George Dockrell, Tim Murtagh सबसे अच्छे विकल्प होगें। Aftab Alam ने पिछले मैच में चार विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Rashid Khan शानदार लय में मौजूद है।