AF-Y VS UAE-Y DREAM 11 PREDICTION U-19 एशिया कप 2018 TEAM NEWS PLAYING 11
Published on: Sep 28, 2018 6:31 pm IST|Updated on: Sep 28, 2018 6:31 pm IST
शनिवार 29 सितंबर से आरंभ हो रहे U-19 एशिया कप के पहले ही दिन कई मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें से अगले मुकाबले में Afghanistan और UAE की U-19 की टीम आमने सामने होगी। इन दोनो के बीच यह मुकाबला Bangladesh के Krira Sikkha Protisthan नंबर 4 के मैदान पर खेला जाएगा। पहले दिन कुल 4 मुकाबले खेले जाएंगे और इन दोनो के बीच होने वाला यह मुकाबला उस दिन का चौथा मुकाबला होगा।
दोनो टीमों पर नज़र डाले तो दोनो ही टीमों में अधिक अंतर नही नज़र आता है और दोनो का प्रदर्शन लगभग बराबर का रहा है। ऐसे में इस मुकाबले में उतर रही दोनो टीम बराबरी की है ऐसे में दोनो के बीच एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है। Afghanistam और UAE की टीमें ग्रुप A की है। ज्ञात हो की ग्रुप A में ही भारत और Nepal की टीमें भी है। कल ये दोनो टीमें भी मुकाबले के लिए उतरेगो। इसके अलावा ग्रुप B की टीम भी दो दो हाथ करती नज़र आएगी।
अभी पिछले दिनों राष्ट्रीय टीमों के बीच खेले जा रहे एशिया कप में Afghanistan टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। टीम हालांकि फाइनल तक नही आ पाई लेकिन इसने अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से सबको प्रभावित किया था। Afghanistan Sri Lanka जैसी टीम को हरा कर सुपर फोर में जगह बनाने में कामयाब रहा था। अब देखना है की क्या Afghanistan U-19 टीम भी टूर्नामेंट में कुछ छाप छोड़ पाती है या नही। अफगान टीम की कमान Abdul Rahman Rahimi को दी गयी है ऐसे में उन पर सब की निगाहें रहेंगी। UAE की कमान Fawad Nawaz संभालेंगे।
AF-Y VS UAE-Y PLAYING 11
Afghanistan U-19
विकेटकीपर: Abdullah Naib
बल्लेबाज: Farhan Zakhail, Ijaz Mehran, Basir Khan (संशय: Mohammad Hassan-Jr)
ऑलराउंडर: Reyaz Hassan (संशय Abdul Rahmani / Abud Mohammadi)
गेंदबाज: Zakiullah Sultani, Samiullah Jawad, Nawid Mohammad
UAE U-19
विकेटकीपर: Syed Haider-Shah
बल्लेबाज: Ronak Panoly, Brandon Martis, Alishan Sharafu (संशय: Aryan Lakra, Ahaan Fernandes)
ऑलराउंडर: Muhammad Ali-Mirza,Fahad Chaudhry, Mohammed Faraazuddin
गेंदबाज: Chetiya Gamage, Muhammad Anwar, Karthik Meiyappan (संशय: Aaron Benjamin)
AF-Y VS UAE-Y DREAM 11 TEAM