AF-Y VS SL-Y DREAM 11 PREDICTION U-19 एशिया कप 2018 TEAM NEWS PLAYING 11
Published on: Oct 4, 2018 1:41 pm IST|Updated on: Oct 4, 2018 1:41 pm IST
ACC अंडर 19 एशिया कप 2018 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में Afghanistan और Sri Lanka की टिमें मुकाबले के लिए उतरेगी। यह मुकाबला Share Bangla National Stadium में शुक्रवार, 05 अक्टूबर को खेला जाएगा। लीग स्तर के बाद Sri Lanka ग्रुप B के पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर रहा था , वहीं Afghanistan ग्रुप A में दूसरे स्थान पर रहा था।
Sri Lanka टुर्नामेंट के अब तक बेहतरीन फॉर्म में रही है और अब तक अपराजय ही रही है। टीम ने अपने लीग स्तर के खेले तीन मुकाबलों में से तीनो ही अपने नाम किया था। लगातार तीन जीत की लय को Sri Lanka इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगा। पहले लीग मुकाबले में Sri Lanka ने Bangladesh को 6 विकेट से फिर Hong Kong को 10 विकेट से फिर अंतिम मुकाबले में Pakistan को 23 रन से हराया था।
दूसरी ओर Afghanistan के लिए भी टुर्नामेंट कुल मिला कर अब तक अच्छा साबित हुआ है। पहले मुकाबले में UAE के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज कर जीत से आगाज़ करने के बाद अगले मैच में इसने Nepal को मात दिया था। अंतिम लीग मुकाबले में इसे India के हाथो 51 रन की हार झेलनी परी थी।
AF-Y VS SL-Y TEAM NEWS
• खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबर नही है तो इस करो या मरो वाले मुकाबले में दोनो टीम अपनी पूरी क्षमता के साथ उतरने की कोशिश करेगी।
AF-Y VS SL-Y PLAYING 11
Sri Lanka U-19
विकेटकीपर: Nishan Madushka
बल्लेबाज: Pasindu Sooriyabandara, Kamil Mishara, Nipun Dananjaya, Nuwanidu Fernando
ऑलराउंडर: Dulith Wellalage, Navod Paranavithana
गेंदबाज़: Shashika Dulshan, Kalhara Senarathne, Nipun Malinga, Kalana Perera
Afghanistan U-19
विकेटकीपर: Rahmanullah
बल्लेबाज: Riaz Hussan, Ijaz Ahmed, Suliman Arabzai, Baseer Khan
ऑलराउंडर: Azmatullah, Abid Mohammadi, Arif Khan
गेंदबाज़: Abdul Rahman, Rizwanullah Murad, Qais Ahmad
AF-Y VS SL-Y DREAM 11 KEY PLAYERS
विकेटकीपर: Nishan Madushka / Rahmanullah
बल्लेबाज : Reyaz Hasan, Basir Khan, Nipun Dananjaya, Nuwanindu Fernando
ऑलराउंडर: Azmatullah Omarzai, Navod Paranavithana, Dunith Wellalage
गेंदबाज़: Shashika Dulshan, Kalana Perera, Qais Ahmed (Kalhara Senarathne , Nipun Malinga)
AF-Y VS SL-Y DREAM 11 TEAM