AF-Y vs SA-Y Dream11 Hindi Prediction, क्वाड्रांगुलर सीरीज, Team News, Playing 11
Published on: Mar 8, 2019 11:44 am IST|Updated on: Mar 8, 2019 12:15 pm IST
AF-Y vs SA-Y Dream11 Team|अफगानिस्तान अंडर19 बनाम साउथ अफ्रीका अंडर19
AF-Y vs SA-Y Dream11|Who Will Win Today Match
Thiruvananthapuram March 09 at 9:00 AM
AF-Y vs SA-Y Match Preview
अपने दोनों ही मैचों में हार का सामना करना वाली Afghanistan U19 की टीम सीरीज के छठें मुकाबलें में South Africa U19 की टीम से भिड़ेंगी। South Africa की टीम को अपने पिछले मैच में India -Y-B की टीम के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीत कर सीरीज में अपना जीत का खाता खोलना चाहेंगी।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप
South Africa की बात की जाए तो पिछले मैच में टीम के हाथों से जीत बेहद करीब आकर फिसल गयी थी। हालांकि टीम के गेंदबाजों ने पिछले मैच में बेहद शानदार गेंदबाजी की थी। Siya Plaatjie ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन अहम विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Jardine ने भी दो विकेट झटके थें। ऐसे में टीम अपने गेंदबाजों से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
South Africa की बल्लेबाजी इस सीरीज में टीम की सबसे बड़ी कमजोर साबित हुई है। टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन दोनों ही मुकाबलों में बेहद निराशाजनक रहा है। India-B के खिलाफ महज 199 रनों के लक्ष्य करने में टीम के बल्लेबाज नाकाम रहें थें। टीम की ओर से महज Terblanche ही सघर्ष करते नजर आए थें।
बेहद कमजोर नजर आयी है अफगानिस्तान की टीम
वही, दूसरी तरफ Afghanistan की टीम के लिए इस सीरीज में कुछ भी सही नहीं रहा है। टीम को अपने आखिरी मुकाबलें में India-Y-A के खिलाफ 92 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि पहले मैच में टीम को India-Y-B के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। दोनो ही मुकाबलों में टीम की बल्लेबाजों ने बेहद लचर प्रदर्शन किया है। खासतौर पर टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा है।
हालांकि टीम के गेंदबाजों ने पिछले मैच में बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शऩ किया था। Shafiqullah Ghafari ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 35 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थें। जबकि टीम के अन्य गेंदबाजों ने भी बेहद किफायती गेदबाजी का प्रदर्शन किया था।
AF-Y vs SA-Y Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
AF-Y vs SA-Y Playing 11
Afghanistan U19 Playing 11
विकेटकीपर : Ishaq Zazai
बल्लेबाज : R Hussan, F Zakhil, I Zazai
ऑलराउंडर :A Mohammadi, Arif Khan, Jamshid Khan
गेंदबाज : F Haque, A Rahman, S Ghafari, (Doubt : Ihsanullah Mandozai)
South Africa U19 Playing 11
विकेटकीपर – B Makhakha
बल्लेबाज –M Montogomery, J Bird, T Khumalo, R Terblanche
ऑलराउंडर – B Parsons, A Cloete, A Mokgakane
गेंदबाज –, J Jardine, S Plaatjie, (Doubt : N Yikha, K Molefe)
AF-Y vs SA-Y SQUAD
Afghanistan Squad – Abdul Rahman, Arif Khan, Ahmad Zahir, Farhan Zakhil(c), Fazal Haq, Hasan Safai, Ijaz Ahmad, Ishaq Zazai, Islam Zazai, Jamshid Khan, Riaz Hussan, Naveed Zabul, Abid Mohammadi, Shafiqullah Ghafari, Ihsanullah Mandozai
South Africa Squad – Andile Mokgakane, Kgaudisa Molefe, Thamsanqa Khumalo, Marco Jansen Matthew Montgomery(c), Luke Beafort, Jonathan Bird, Achile Cloete, Bonga Makhakha, Lifa Nitanzi, Bryce Parsons, Siya Plaatjie, Ruan Terblanche, Nonelela Yikha, Jareed Jardine.
AF-Y vs SA-Y Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Ishaq Zazai बेहतर विकल्प होगें। Zazai सेफ ऑप्शन होगें। वही वो बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में M Montogomery, R Terblanche, F Zakhi सबसे अच्छे विकल्प होेगें। Terblanche ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। जबकि Zakhil भी पिछले मैच में रंग में नजर आए थें।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर A Mohammadi, B Parsons, A Mokgakane सबसे अच्छे विकल्प होगें। Mokgakane ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। जबकि Parson ने गेंद से अहम योगदान दिया है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में S Ghafari, S Plaatjie, J Jardine सबसे अच्छे विकल्प होगें। Ghafari ने पिछले मैच में चार विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Plaatjie ने भी पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी।