IN-Y VS AF-Y DREAM 11 PREDICTION U-19 एशिया कप 2018 TEAM NEWS PLAYING 11
Published on: Oct 1, 2018 4:07 pm IST|Updated on: Oct 1, 2018 4:07 pm IST
अंडर 19 (U-19) एशिया कप 2018 के लीग मैच के अंतिम दिन यानी सोमवार, 02 अक्टूबर को टुर्नामेंट में खेल रही सभी टिमें एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। दिन के पहले मुकाबले में ग्रुप A के पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर काबिज़ India U-19 की टीम दूसरे नंबर पर मौजूद Afghanistan U-19 के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। यह मैच Bangladesh के Savar मैदान पर खेला जाएगा।
इस टुर्नामेंट के ओस अंतिम लीग मुकाबले के मैच के बाद टुर्नामेंट अपने अगले चक्र यानी सेमीफाइनल में प्रवेश लर जाएगा जहां पहले ही India और Sri Lanka अपना स्थान सुरक्षित कर चुका है।
Afghanistan U-19 की टीम फिलहाल ग्रूप पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। इसने अपने पहले लीग मुकाबले में UAE U-19 को 5 विकेट से मात दिया था। India के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला Afghanistan के लिए बिल्कुल भी आसान नही रहने वाला है। पहले मुकाबले में इसके सामने UAE की चुनौती थी जो की अपेक्षाकृत कमज़ोर टीम है लेकिन भारतीय टीम जिसे टुर्नामेंट की विजेता का प्रबल दावेदार गिना जा रहा है उसके खिलाफ Afghanistan को कड़ी मेहनत करनी होगी।
दूसरी ओर India U-19 अब तक बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करती आई है। भारतीय टीम का प्रदर्शन खेल के सभी प्रारूप में सराहनीय रहा है। बल्लेबाज़ी से लेकर गेंदबाजी विभाग ने अपनी ज़िम्मेदारी अच्छे से निभाई है जिस कारण भारत अब तक के अपने मुकाबले एकतरफा ही जीतती आई है। इस मुलाबले में कुछ चुनौती मिल सकती हौ।
IN-Y VS AF-Y TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
IN-Y VS AF-Y PLAYING 11
Afghanistan U-19
विकेटकीपर: Rahmanullah Gurbaz
बल्लेबाज: Reyaz Hassan, Ishaq Shirzad, Reyaz Hassan, ljaz Mehran, Basir Khan
ऑलराउंडर : Azmatullah Omarzai, Abdul Rahman
गेंदबाज : Qais Ahmed, Nawid Mohammad, Arif Khan
India U-19
विकेटकीपर : Prabhsimran Singh
बल्लेबाज : Yashasvi Jaiswal, Devdutt Padikal, Pawan Shah, Anuj Rawat, Yash Rathod
ऑलराउंडर : Sameer Choudhary, Ajay Dev Goud (संशय: Ayush Badoni, Nehal Wadhera)
गेंदबाज : Siddharth Desai, Mohit Jangra Rajesh Mohanty (संशय: Harsh Tyagi)
IN-Y VS AF-Y DREAM 11 TEAM