AF-Y vs IN-Y-B Dream 11 Hindi Prediction क्वाड्रांगुलर सीरीज 2019 Match Preview Team News Playing 11
Published on: Mar 4, 2019 12:09 pm IST|Updated on: Mar 4, 2019 6:15 pm IST
AF-Y vs IN-Y-B Dream 11 Hindi Prediction | अफगानिस्तान यूथ बनाम इंडिया यूथ बी
AF-Y vs IN-Y-B Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Quadrangular Series 2019
Venue :St Xavier’s College Ground
Date & Time : 5 March 2019, 9:00 AM IST
AF-Y vs IN-Y-B MAtch Preview
5 मार्च से भारत में यूथ क्वाड्रांगुलर सीरीज शुरू हो रही है. जिसमें इंडिया अंडर 19 ए और इंडिया अंडर 19 बी की टीमें हिस्सा ले रही है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की अंडर-19 टीमें भी हिस्सा ले रही है. सभी टीमें तीन-तीन मैच खेलेगी.
राउंड रोबिन के आधार पर ज्यादा अंक हासिल करने वाली टॉप दो टीमें सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज टीमों के बीच थर्ड प्लेस के लिए प्लेऑफ खेला जाएगा.
SA-Y vs IN-Y-A Dream11 Hindi Prediction, चतुर्कोणीय वनडे सीरीज, Team News, Playing 11
बहरहाल, पहले मैच में इंडिया अंडर 19 ए का सामना साउथ अफ्रीका की यूथ टीम के साथ होगा. दूसरे मैच में इंडिया अंडर 19 बी और अफगानिस्तान अंडर-19 के बीच मैच खेला जाएगा.
आपको बता दें, इंडिया अंडर-19 बी की कप्तानी राहुल चंद्रोल कर रहे हैं. इस टीम में शिवम शर्मा, प्रयास बर्मन, समीर रिजवी जैसे कुछ मैच विनर और चर्चित खिलाड़ी मौजूद है.
AF-Y vs IN-Y-B Team News
Stay Tuned
AF-Y vs IN-Y-B Squad
India U19 B :
Rahul Chandrol(w/c), Tilak Varma, Pradosh Ranjan Paul, Varun Lavande, Arya Sethi, Sameer Rizvi, Nitish Reddy, Atharva Ankolekar, Sumit Juyal, Prayas Barman, Pragnesh Kanpillewar, Shivam Sharma, Prabhat Maurya, Sushant Mishra, Purnank Tyagi, Karan Lal
Afghanistan U19 :
Ahmad Zahir, Farhan Zakhil, Islam Zazai, Mohammad Ishaq, Fazal Haq, Ijaz Ahmad, Riaz Hussan, Arif Khan, Hasan Safai, Abdul Rahman, Jamshid Khan, Naveed Zabul
Here are Afghanistan U19 fixtures for the upcoming Quadrangular One-Day Series in Trivandrum, India that also features @OfficialCSA U19, India U19 A and India U19 B. pic.twitter.com/Fmw5VKOtNQ
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 3, 2019
AF-Y vs IN-Y-B Playing 11
Afghanistan Youth
विकेटकीपर : M Ishaq
बल्लेबाज : R Hassain, A Zakhil, A naib, I Zazai
ऑलराउंडर : Jamshid, A Khan, S Atal
गेंदबाज : A Rahman, AKD, N Mohammad
India Youth B
विकेटकीपर : R Chandrol
बल्लेबाज : S Rizvi, A Sethi, K Lal, Pr Raul, PD Kanpillewar
ऑलराउंडर : P Tyagi, NK reddy (Doubt :A Ankolekar)
गेंदबाज : Shivam Sharma, S Mishra, S Juyal
AF-Y vs IN-Y-B Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : R Chandrol इंडिया यूथ बी के कप्तान और विकेटकीपर हैं. जाहिर तौर पर इन्हें लेना सही रहेगा.
बल्लेबाज : A Sethi, S Rizvi और T Varma को भारत की ओर से ले सकते हैं. जबकि अफगान टीम से A Naib और I Zazai बढ़िया विकल्प है.
ऑलराउंडर : P Tyagi, NK reddy और Jamshid को बतौर ऑलराउंडर चुन सकते हैं.
गेंदबाज : Shivam Sharma बढ़िया लेग स्पिनर हैं और इनमें विकेट निकालने की क्षमता है. जबकि P Barman पहचान के मोहताज नहीं है. हाल ही में हुए सैयद मुश्ताक अली में प्रयास बर्मन बंगाल टीम के हिस्सा थे. और इन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की थी. अफगान से A rahman को ले सकते हैं.
Ind vs Aus 2nd ODI- दूसरे वनडे में कैसे बनेगी टीम इंडिया किंग, जानिये पूरी कहानी