ADS vs SDT Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 12, 2019 12:30 pm IST|Updated on: Jan 12, 2019 12:30 pm IST
ADS vs SDT Dream11 Team|एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम सिडनी थंडर
ADS vs SDT Dream11|Who Will Win Today Match
Sydney January 13 at 9:15 Am
ADS vs SDT Match Preview
Big Bash League के 28वें मुकाबलें में Sydney Thunder की टीम का सामना Adelaide Strikers से होगा। Adelaide की टीम 7 मैचों में 4 जीतों के साथ पॉइंटस टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है।
वही Sydney Thunder की टीम टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत के बाद राह से भटकी नजर आ रही है। टीम को अपने पिछले दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
एडिलेड शानदार फॉर्म में
Adelaide Strikers की टीम की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने सात मुकाबलों में चार में जीत दर्ज की है। जबकि तीन मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। Adelaide ने पिछले मुकाबलें में Melbourne Stars की टीम को मात दी थी।
Melbourne के खिलाफ कप्तान Colin Ingram ने बेहद शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही Weartherald ने भी इस सीजन कुछ अच्छी पारियां खेली है। गेंदबाजी में Rashid Khan ने टूर्नामेंट में काफी किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. वही पिछले मैच में Ben Laughlin ने तीन अहम विकेट अपने नाम किए थे।
लय से भटकी नजर आयी सिडनी थंडर
Sydney Thunder की टीम को अपने पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।Brisbane Heat के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में टीम को 15 रन से हार का सामना करना पड़ा था। Sydney की टीम ने सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की थी, लेकिन टीम अब लय से भटकी नजर आ रही है।
Jos Buttler के जाने से टीम की बल्लेबाजी क्रम अब कमजोर नजर आ रही है। वही कप्तान Shane Watson अभी तक टूर्नामेंट में अपनी पारी को तब्दील नहीं कर सकें है।
गेंदाबाजी में Chirs Green ने बेहद किफायती गेंदबाजी की है। वही Gurinder Sandu, Fawad Ahmed ने भी लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
ADS vs SDT Team News
Billy Stanlake इस मैच के लिए उपलब्ध होगें। उनको Wes Agar की जगह टीम में शामिल किया गया है।
Anton Devich और Chris Jordan इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगें। इन दोनों को Jos Buttler और Joe Root की जगह टीम में शामिल किया गया है।
Jos Buttler और Joe Root अंतरराष्टीय मैचों के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें।
ADS vs SDT Playing 11
Adelaide Strikers Playing 11
विकेटकीपर : H Nielsen
बल्लेबाज : Travis Head (c), Colin Ingram, J Wells, Jake Weatherald(Doubt : Jake Lehmann)
ऑलराउंडर : M Short, M Neser,
गेंदबाज : Ben Laughlin, Rashid Khan, Billy Stanlake (Doubt : Liam O’Connor)
Sydney Thunder Playing 11
विकेटकीपर : Jay Lenton
बल्लेबाज : Shane Watson (c), Callum Ferguson, Jason Sangha
ऑलराउंडर : Daniel Sams, Anton Devcich
गेंदबाज : G Sandhu, Chris Green, Chris Jordan, Jonathan Cook, F Ahmed
ADS vs SDT SQUAD
Adelaide Strikers Squad – Travis Head (c), Billy Stanlake, Colin Ingram, Rashid Khan, Ben Laughlin, Jake Lehmann, Michael Neser, Harry Nielsen (wk), Liam O’Connor, Matt Short, Cameron Valente, Jake Weatherald, Jon Wells
Sydney Thunder Squad – Shane Watson (c), Fawad Ahmed, Anton Devcich, Jono Cook, Callum Ferguson, Chris Green, , Arjun Nair, Chris Jordan, Sam Rainbird, Daniel Sams, Gurinder Sandhu, Jason Sangha.
यह भी पढ़े – भारत में बॉलीवुड स्टार्स से भी आगे निकली विराट कोहली की ब्रैंड वैल्यू
ADS vs SDT Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर H Nielsen बेहतर विकल्प होगें। दोनो ही विकेटकीपर बल्लेबाज टूर्नामेंट में अभी तक कुछ खास नहीं कर सकें है। Jay Lenton टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलेंगें। ऐसे में सेफ ऑप्शन के तौर पर Nielsen ही बेहतर नजर आते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Shane Watson, Callum Ferguson, Travis Head, Colin Ingram, Jake Weatherald सबसे अच्छे विकल्प होगें। Colin Ingram ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही Callum Ferguson ने टूर्नामेट में लगातार रन बनाए है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Anton Devcich, Daniel Sams , N Neser सबसे अच्छे विकल्प होगें। Anton Devcich टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेंगें। ऐसे में वो इस मैच में अहम खिलाड़ी हो सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Chris Green, Ben Laughlin, Rashid Khan F Ahmed सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Ben Laughlin ने पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थे। वही Rashid Khan ने इस सीजन बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।