ADS vs MLR Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Dec 22, 2018 3:37 pm IST|Updated on: Dec 22, 2018 3:37 pm IST
ADS vs MLR Dream11 Team |एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम मेलबर्न रेनिगेड्स
ADS vs MLR Dream11|Who Will Win Today Match
बिग बैश लीग के आठवें संस्करण का जीत से आगाज करने वाली गतविजेता Adelaide Strikers की टीम अपने अगले मुकाबलें में Melbourne Renegades से भिड़ेंगी। दोनों टीमों ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है। Adelaide ने जहां अपने पहले मुकाबलें में Brisbane Heat को मात दी थी। वही Melbourne की टीम ने अपने पहले मैच में Perth Scorchers को धूल चटाई थी।
Adelaide Strikers की टीम की बात की जाए तो टीम ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। गतविजेता टीम ने Brisbane Heat को 5 विकेट से मात दी थी। टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो पहले मैच में Alex Carey ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलतें हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था। हालांकि Weatherald, Ingram , Short जैसै बल्लेबाज पहले मैच में रनो के लिए जूझते नजर आए थे। ऐसे में टीम उनसे इस मैच में शानदार पारी की उम्मीद करेंगी।
वही टीम की गेंदबाजी पर नजर ड़ाले तो Rashid Khan, MW Short, Peter Siddle ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। हालांकि तेज गेंदबाज Billy Stanlake पहले मैच में काफी महंगें साबित हुए थे।
वही दूसरी तरफ Melbourne Renegades ने टूर्नामेंट के पहले मैच में बेहद शानदार जीत दर्ज की थी। टीम की गेंदबाजों ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। Usman Shinwari, Richardson, Wildermuth की तिकड़ी ने किफायती गेंदबाजी के साथ विकेट भी चटाकाए थे। वही Cameron Boyce ने बेहद कंजूसी भरी गेंदबाजी की थी।
हालांकि टीम की बल्लेबाजी पहले मैच में रंग में नजर नहीं आई थी। Harper को छोड़ कर टीम का पूरा टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर पहले मैच में बिखर गया था। हालांकि Harper और Mohammad Nabi ने जरुर कुछ दर्शनीय शॉट्स लगाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था।
ADS vs MLR Team News
Peter Siddle अंतरराष्टीय मैचों के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें।
Harry Nielsen Travis Head की जगह टीम से जुड़े है।
We've signed a replacement player, and he's straight into our squad! ?
Youngster @HarryNielsen4 is an inclusion for our first home game of #BBL08
Full squad ? https://t.co/BcnapQAe2t #BlueEnergy pic.twitter.com/kebABkRvD9
— Adelaide Strikers (@StrikersBBL) December 21, 2018
ADS vs MLR Playing 11
Adelaide Strikers Playing 11
विकेटकीपर : Alex Carey
बल्लेबाज : Colin Ingram (c), Jake Weatherald,Jon Wells, Jake Lehmann,
ऑलराउंडर : Rashid Khan, Michale Neser
गेंदबाज : Ben Laughlin, Matthew Short, Billy Stanlake, (Doubt :Liam O’Connor)
Melbourne Renegades Playing 11
विकेटकीपर – Tim Ludeman
बल्लेबाज – Cameron White, Tom Cooper, Sam Harper
ऑलराउंडर – Daniel Christian, Mohammad Nabi, Jack Wildermuth
गेंदबाज – Kane Richardson, Cameron Boyce, UsmanKhan Shinwari (Doubt : Will Sutherland)
Our 13 player squad is in for Sunday’s clash with the @StrikersBBL at the Adelaide Oval!
Read all about the squad here- https://t.co/WNwVCmNsJX
Who makes our final XI? ?#GETONRED #BBL08 pic.twitter.com/fSZiJ51YLl
— Melbourne Renegades (@RenegadesBBL) December 22, 2018
ADS vs MLR SQUAD
Adelaide Strikers Squad – Peter Siddle, Ben Laughlin, Colin Ingram, Michael Neser, Jonathan Wells, , Alex Carey (wk), Matthew Short, Cameron Valente, Billy Stanlake, Nick Winter, Jake Lehmann, Rashid Khan, Liam O Connor, Jake Weatherald , David Grant, Wes Agar, Michael Cormack, Harry Nielsen.
Melbourne Renegades Squad – Cameron White, AaronFinch, Jon Holland, Mohammad Nabi, Samiullah Shenwari, Kane Richardson, DanielChristian, Tom Copper, Tim Ludeman, Marcus Harris, Joe Mennie, Cameron Boyce,Jack Wildermuth, Chris Tremain, Beau Webster, Will Sutherland, Zak Evans,Mackenzie Harvey.
यह भी पढ़े – Kohli Passionate and excitable character:Darren Lehmann
ADS vs MLR Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Alex Carey सबसे अच्छी चॉइंस रहेंगे। Alex Carey ने पहले मैच में शानदार तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है, और शुरुआती ओवरों का फायदा उठा अच्छी पारी खेल सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Colin Ingram, Cameron White, Tom Cooper, Sam Harper बेहतर विकल्प होगें। Harper ने पहले मैच में शानदार पारी खेली थी। वही Ingram और White के पास बेहद अनुभव मौजूद है। ऐसे में वो काफी उपयोगी साबित हो सकते है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Daniel Christian , Mohammad Nabi, Wildermuth सबसे बेहतर विकल्प होगें। Daniel Christian ने पिछले मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया था। वही Nabi ने कुछ बेहद कमाल के शॉट्स लगाए थे।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Samiullah Shenwari, Kane Richardson, Ben Laughlin, Matthew Short सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Shinwari ने पिछले मैच में काफी किफायती गेंदबाजी के साथ विकेट भी चटकाए थे। वही Kane Richardson ने भी बेहद कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।