ADS vs HBH Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 20, 2019 2:45 pm IST|Updated on: Jan 20, 2019 2:45 pm IST
ADS vs HBH Dream11 Team|एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम होबार्ट हरिकेंस
ADS vs HBH Dream11|Who Will Win Today Match
Adelaide January 21 at 1:45 PM
ADS vs HBH Match Preview
पॉइंटस टेबल में टॉप पर चल रही Hobart Hurricanes की टीम अपने अगले मुकाबलें में Adelaide Strikers से भिड़ेंगी। Hobart Hurricanes की टीम इस सीजन बेहद शानदार फॉर्म में नजर आयी है।
टीम ने इस सीजन अबतक 8 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है। जबकि Adelaide Strikers की टीम का प्रदर्शन इस सीजन मिलाजुला रहा है। टीम इतने ही मैचों में चार जीत के साथ चौथे स्थान पर काबिज है।
शानदार फॉर्म में होबार्ट की टीम
Hobart Hurricanes की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम के टॉप ऑर्डर ने इस सीजन ढेरों रन बनाए है। जो की टीम की हर मैच में जीत की बड़ी वजह भी रही है।
D’Archy Short ने अकेले दम पर टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। वही, Matthew Wade भी इस सीजन रंग में नजर आए है। George Bailey ने भी पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
वहीं, गेंदबाजी में Jofra Archer , James Faulkner ने टीम को शुरुआती विकेट दिलाए है। Johan Botha भी पिछले कुछ मैचों में बेहद कारगर साबित हुए है। Faulkner ने पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थें।
एडिलेड के लिए बल्लेबाजी चिंता का विषय
Adelaide Strikers के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम को पिछले मैच में Sydney Thunder के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। Adelaide की पूरी टीम महज 97 रनों पर ढेर हो गई थी। कप्तान Ingaram ही कुछ हद तक संघर्ष करते हुए नजर आए थें. ऐसे में टीम के बल्लेबाज इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
गेंदबाजी में Rashid Khan को छोड़ कर टीम के अन्य गेंदबाज इस सीजन छाप छोडने में नाकाम रहे है। Ben Laughlin ने पिछले मैच में महज 4 ओवर में 44 रन लुटाए थें. यही हाल O’Connor का भी रहा था।
ADS vs HBH Team News
Adelaide Strikers की टीम में Alex Carey , Michael Cormack को इस मैच के लिए टीम में जगह दी गई है।
Travis Head, Peter Siddle ऑस्ट्रेलिया टीम में होने के चलते इस मैच में नहीं खेलते नजर आएंगें।
ADS vs HBH Playing 11
Adelaide Strikers Playing 11
विकेटकीपर : Alex Carey
बल्लेबाज : Colin Ingram, J Wells, Jake Weatherald, Jake Lehmann
ऑलराउंडर : M Short, M Neser,
गेंदबाज : Ben Laughlin, Rashid Khan, Billy Stanlake (Doubt :Michael Cormack, Liam O’Connor)
Hobart Hurricanes Playing 11
विकेटकीपर – Matthew Wade
बल्लेबाज – D’Archy Short, George Bailey, Ben McDernott, Caleb Jewell
ऑलराउंडर – James Faulkner, Johan Botha, Simon Milenko
गेंदबाज – Jofra Archer , Riley Meredith, (Doubt : Clive Rose, David Moody)
ADS vs HBH SQUAD
Adelaide Strikers Squad – Colin Ingram(c), Alex Carey, Michael Cormack, Rashid Khan, Ben Laughlin, Jake Lehmann, Michael Neser, Liam O’Connor, Matt Short, Billy Stanlake, Cameron Valente, Jake Weatherald, Jon Wells.
Hobart Hurricanes Squad – Matthew Wade(c), Jofra Archer, George Bailey, Johan Botha, Alex Botha, James Falulkner, Caleb Jewell, Ben McDernott, Riley Meredith, Simon Milenko, David Moody, Clive Rose, D’Archy Short.
ADS vs HBH Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Matthew Wade सबसे अच्छे विकल्प होगें। Wade ने इस सीजन बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में D’Archy Short, Colin Ingram, Jake Weatherald, George Bailey सबसे अच्छे विकल्प होगें। Short ने हर सीजन के तरह इस सीजन भी अपनी छाप छोडी है। वही, Bailey ने पिछले मैच मे शानदार अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी।
ऑलराउंडर -ऑलारउडंर के तौर पर James Faulkner, Johan Botha, M Short सबसे अच्छे विकल्प होगें। Faulkner ने पिछले मैच में बल्ले और गेंद दोनों से लाजवाब प्रदर्शन किया था।
गेदबाज – गेंदबाजी में Jofra Archer, Rashid Khan, Billy Stanlake सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Rashid Khan ने किफायती गेंदबाजी के साथ अहम विकेट भी चटकाए है। वही, Jofra Archer ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।