AA vs SS Dream 11 Hindi Prediction टी20 मुंबई लीग 2019 Team News, Playing 11
Published on: May 13, 2019 1:12 pm IST|Updated on: May 14, 2019 5:20 pm IST
AA vs SS Dream 11 Hindi Prediction | अंधेरी vs सुपरसोनिक्स
AA vs SS Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
T20 Mumbai League 2019
Venue : Wankhede Stadium,Mumbai
Date & Venue : May 14, 07:30 PM IST
AA vs SS Match Preview
टी20 मुंबई लीग के दूसरे मैच में अंधेरी का सामना सुपरसोनिक्स से होने वाला है. वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. अंधेरी के लिए ये सीजन काफी अहम होने वाला है. चूँकि, इकबाल अब्दुल्लाह की कप्तानी में टीम ने पिछले सीजन काफी खराब प्रदर्शन किया था.
पॉइंट्स टेबल में टीम सबसे निचले पायदान पर रही थी. पांच मुकाबलों में सिर्फ एक मैच अंधेरी ने जीता था. इसके उलट सुपरसोनिक्स टीम पिछले सीजन पहले नंबर पर रही थी. पांच मुकाबलों में सुपरसोनिक्स ने चार मैच अपने नाम किये थे.
अंधेरी टीम का रहा बुरा प्रदर्शन
सिर्फ एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. अंधेरी ने मुंबई टी20 लीग के दूसरे सीजन की नीलामी कुछ नये चेहरों को शामिल किया है. तो, शुभम रंजने और तुषार देशपांडे को टीम ने रिटेन किया है.
अंधेरी के लिए पिछले साल शुभम रंजने ने सबसे ज्यादा 157 रन बनाए थे. वहीं, तुषार देशपांडे ने चार विकेट झटके थे. इकबाल अब्दुल्लाह पर फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर भरोसा दिखाया है. न सिर्फ इकबाल को अपनी टीम में खरीदा बल्कि उन्हें कप्तान भी नियुक्त किया है.
टेबल टॉपर रही थी सुपरसोनिक्स टीम
दूसरी ओर, सुपर सोनिक्स की किस्मत ने पिछले सीजन साथ नहीं दिया था. टीम टेबल टॉपर रही. लेकिन, पहले क्वालीफायर मैच में हारने के बाद सुपर सोनिक्स को दुसरे क्वालीफायर मैच में भी मात मिली थी.
सुपरसोनिक्स को दोनों क्वालीफायर में मिली थी हार
दूसरे क्वालीफायर में सुपरसोनिक्स को शिवाजी पार्क लायंस ने छह विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरसोनिक्स ने सात विकेट खोकर 194 रन बनाए थे. जवाब में चार विकेट खोकर शिवाजी पार्क लायंस ने लक्ष्य हासिल कर लिया.
शिवाजी पार्क लायंस ने तोड़ा सपना
और फाइनल का टिकट भी कटा लिया. खैर, नॉकआउट राउंड में भले ही सुपरसोनिक्स को हार का सामना करना पड़ा हो. लेकिन, इस बार टीम कोई गलती दोहराना नहीं चाहेगी. अभिषेक नायर की कप्तानी में सुपरसोनिक्स से इस बार खिताब की उम्मीद होगी.
AA vs SS Team News
अंधेरी ने इस सीजन Tushar Deshpande, S Ranjane, I Abdullah को रिटेन किया है.
K Almeida इस सीजन अंधेरी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.
सुपरसोनिक्स ने Jay Bista और D Matkar को रिटेन किया है.
पिछले सीजन Abhishek Nayar ने टीम को लीड किया था. इस बार Jay Bista कप्तानी कर सकते हैं.
AA vs SS Squad
Arcs Andheri Squad:
Akhil Herwadkar, Kevin Almeida, Praful Waghela, Tanmay Mishra, Amogh Bhatkal, Azhar Ansari, Gaurav Jathar, Iqbal Abdulla, Kadir Patel, Pankaj Jaiswal, Shubham Ranjane, Vaidik Murkar, Sufiyan Shaikh, Sumit Meher, Akash Parkar, Ankur Singh, Atharva Poojari, Salil Agarkar, Tushar Deshpande, Vineet Sinha
SoBo SuperSonics Squad:
Agni Chopra, Hersh Tank, Japjeet Randhawa, Mansingh Nigade, Tushar Srivastav, Dhrumil Matkar, Jay Bista, Parag Khanapurkar, Rohan Raje, Sandeep Kunchikor, Shashank Attarde, Vaibhav Mali, Adeeb Usmani, Yogesh Takawale, Aatif Shaikh, Akshay Barma, Badrey Alam, Deepak Shetty, Harsh Tanna, Khizer Dafedar
PAK vs ENG Dream11 Hindi Prediction
AA vs SS Playing 11
ARCS Andheri
Kevin Almeida, P Waghela, A Herwadkar, Shubham Ranjane, S Shaikh, G Jatkar, I Abdullah, T Deshpande, Vineet Sinha, T Mishra/S Agharkar
SoBo SuperSonics
Jay Bista, Harsh tank, P Khanpurkar, Y Takawale, D matkar, Rohan raje, K Daefedar, S Attarde/D Shetty, Badre Alam, A Sheikh
AA vs SS Dream 11 Fantasy Tips
ACS Andheri :
1) शुभम रंजने ने पिछले सीजन अंधेरी टीम के लिए सबसे ज्यादा 157 रन बनाए थे. आईपीएल में शुभम राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं.
2) Tushar Deshpande सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस बार मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 19 विकेट झटके थे.
3) Kevien Almeida इस बार कप्तानी के साथ-साथ ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए भी जाएंगे.
4) P waghela ने पिछले सीजन 4 मैचों में 89 रन बनाए थे. वाघेला पार्ट टाइम गेंदबाजी भी कर लेते हैं.
5) Akhil Herwadkar तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. अखिल के लिए पिछ्ला सीजन ख़राब रहा था. मात्र 57 रन ही बना सके थे.
6) Vineet Singh पिछले सीजन अंधेरी ले लीडिंग विकेटटेकर रहे थे. कुल 6 विकेट उन्होंने चटकाए थे.
Sobo Supersonics :
1) Jay Bista ने पिछले सीजन मुंबई टी20 लीग में 197 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 144 का रहा था. जय बिस्टा का रणजी सीजन भी इस बार बढ़िया रहा. 14 पारियों में उन्होंने 443 रन ठोके.
2) D Matkar ने लास्ट सीजन आठ विकेट चटकाए थे.
3) Rohan Raje और B Alam सुपरसोनिक्स की पेस अटैक की अगुवाई करेंगे. रोहन ने आठ विकेट और बद्रे आलम 12 विकेट के साथ टूर्नामेंट के लीडिंग विकेटटेकर रहे थे.
सबस्क्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/watch?v=LpWB9LITzQ0