AA vs SPL Dream 11 Hindi Prediction टी20 मुंबई लीग 2019 Team News, Playing 11

Published on: May 16, 2019 2:52 pm IST|Updated on: May 17, 2019 12:43 pm IST

AA vs SPL Dream 11 Hindi Prediction |  अंधेरी बनाम शिवाजी पार्क लायंस 

AA vs SPL Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

T20 Mumbai League 2019

Venue : Wankhede Stadium,Mumbai

Date & Time : May 17, 03:30 PM IST

AA vs SPL Match Preview

अंधेरी ने टी20 मुंबई लीग का आगाज हार के साथ किया था. लेकिन, अगले ही मैच में अंधेरी ने शानदार वापसी कर ली. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली बांद्रा ब्लास्टर्स को अंधेरी ने पांच विकेट से हरा दिया.

अंधेरी ने की जबरदस्त वापसी 

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नमो बांद्रा ब्लास्टर्स ने तीन विकेट खोकर 176 रन बनाए. निखिल पाटिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली. जबकि सुजीत नायक ने 21 गेंदों में पांच छक्कों और एक चौके की मदद से 52 रन कूट डाले.

अखिल ने खेली तूफानी पारी 

अंधेरी की तरफ से तुषार देशपांडे ने दो विकेट चटकाए. 177 के जवाब में उतरी अंधेरी ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज अखिल ने 46 गेंदों में 56 रन बनाए. जबकि ऑलराउंडर शुभम रंजने ने 24 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली.

गौरव जाठर ने नाबाद 19 गेंदों में 27 रन बनाए. अजहर अंसारी ने 11 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 24 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. अंधेरी इस समय दो अंकों के साथ टेबल में चौथे स्थान पर काबिज है.

शिवाजी पार्क से अंधेरी की भिड़ंत 

अब टीम अंधेरी का सामना पिछले सीजन के उपविजेता शिवाजी पार्क लायंस से होगा. ये शिवाजी पार्क टीम का टूर्नामेंट में पहला मैच भी होगा. आपको बता दें, शिवाजी पार्क लायंस की कमान इस सीजन भी सिद्धेश लाढ संभाल रहे हैं.

शिवम दुबे पर होगी निगाहें 

टीम में शिवम दुबे हैं. जिन्हें मुंबई टी20 लीग के पिछले सीजन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. आईपीएल में शिवम दुबे आरसीबी के लिए खेलते हैं. ऑलराउंडर रौनक शर्मा और हार्दिक तामोर इस साल भी शिवाजी पार्क लायंस के अहम हिस्सा हैं.

वहीं, पिछले सीजन नॉर्थ मुंबई पैंथर्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शिवम मल्होत्रा शिवाजी पार्क के लिए इस सीजन विकेट चटकाएंगे. बहरहाल, देखने वाली बात होगी कि शिवाजी पार्क लायंस अपने इस नये सीजन का आगाज किस अंदाज में करते हैं?

AA vs SPL Team News

अंधेरी को पिछले मैच में जीत मिली है. बदलाव की संभावना कम ही है. 

शिवाजी पार्क लायंस का ये पहला मैच है. लिहाजा, टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. 

S Lad इस सीजन शिवाजी पार्क लायंस की कप्तानी कर रहे हैं. 

AA vs SPL Squad

Shivaji Park Lions :

Siddhesh Lad, Shivam Dube, Vijay Gohil, Shivam Malhotra, Tanush Kotian, Rudra Dhanday, Swapnil Pradhan, Hardik Tamore (wk), Nikhil Patil (wk), Sachin Yadav (wk), Raunaq Sharma, Arun Yadav, Atish Gawand, Siddharth Raut, Gaurav Bengre, Jai Kothari

 

ARCS Andheri :

Tanmay Mishra, Iqbal Abdulla, Akhil Herwadkar, Sufiyan Shaikh (wk), Praful Waghela, Pankaj Jaiswal, Kevin Almeida (c), Tushar Deshpande, Shubham Ranjane, Amogh Bhatkal, Azhar Ansari, Gaurav Jathar, Kadir Patel, Vaidik Murkar, Sumit Meher (wk), Ankur Singh, Atharva Poojari, Salil Agharkar, Vineet Sinha

                                                               PAK vs ENG Dream 11 Hindi Prediction

 

AA vs SPL Playing 11

Andheri :

Sufiyan Shaikh (wk), Akhil Herwadkar, Kevin Almeida (c), Shubham Ranjane, Pankaj Jaiswal, Gaurav Jathar, Azhar Ansari, Iqbal Abdulla, Tushar Deshpande, Ankur Singh, Vineet Sinha

 

Shivaji Park Lions :

H Tamore(WK), Siddhesh Lad, Shivam Dubey, Shivam Malhotra, Siddharth Raut, Nikhil Patil, Tanush Kotian, Raunaq Sharma, Swapnil Pradhan, V Gohil, R Dhanday

AA vs SPL Dream 11 Fantasy Tips

S lad मुंबई के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं. घरेलू सर्किट में सिद्धेश लाढ का कोई तोड़ नहीं है. इस बार वह शिवाजी पार्क लायंस की कप्तानी कर रहे हैं.

तो पहले मैच में सिद्धेश से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. सिद्धेश लाढ ने 49 फर्स्ट क्लास मैचों में आठ शतक और 22 अर्धशतकों की मदद से 3592 रन बनाए हैं.

Sufiyan Shaikh भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप खेल चुके हैं. टी20 में सुफियान शेख का स्ट्राइक रेट लगभग 137 का है. ओपनिंग जाते हैं इसलिए सुफियान को लेना सही रहेगा.

Shivam Malhotra ने पिछले सीजन पैंथर्स के लिए पांच मुकाबलों में आठ विकेट झटके थे.

Shivam Dubey मुंबई टी20 लीग के सबसे बड़े स्टार हैं. पिछले सीजन शिवम प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. शिवम ने 12 विकेट हासिल किये थे. साथ ही 213 रन भी ठोके थे.

Tushar Deshpande ने पिछली 5 पारियों में 10 विकेट चटकाए हैं. ये आंकड़ें टी20 क्रिकेट के ही हैं. तुषार देशपांडे को आप टीम में जरूर रखें.

अगर क्रेडिट पॉइंट्स आपकी टीम में बचता है तो अंधेरी के ओपनर Akhir Herwadkar को टीम में शामिल करें. पिछले मैच में अखिल ने 56 रन बनाए थे.

 

देखें मजेदार वीडियो :

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article