AA vs NBB Dream 11 Hindi Prediction टी20 मुंबई लीग 2019 Team News, Playing 11
Published on: May 14, 2019 8:39 pm IST|Updated on: May 15, 2019 5:25 pm IST
AA vs NBB Dream 11 Hindi Prediction | आकाश टाइगर्स बनाम नमो बांद्रा ब्लास्टर्स
AA vs NBB Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
T20 Mumbai league 2019
Venue: Wankhede Stadium, Mumbai
Date & Time : 15 May 2019, 7:30 PM IST
AA vs NBB Match Preview
अंधेरी और नमो बांद्रा ब्लास्टर्स के बीच आज वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई टी20 लीग का चौथा मैच खेला जाएगा. अंधेरी टीम का ये दूसरा मुकाबला होगा. जबकि नमो बांद्रा ब्लास्टर्स टीम पहली बार मुंबई टी20 लीग 2019 में खेलने उतरेंगी.
नमो बांद्रा ब्लास्टर्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं. इस टीम में एकनाथ केरकर और निखिल पाटिल के रूप में दो अन्य स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. बांद्रा ब्लास्टर्स में सुजीत नायक और सिद्धार्थ चिटनिस अनुभवी खिलाड़ी भी हैं.
दूसरी ओर, अंधेरी टीम की शुरूआत निराशाजनक रहा. पहले मैच में ही सुपरसोनिक्स टीम ने अंधेरी को 48 रनों से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अंधेरी ने पांच विकेट खोकर 188 रन बनाए थे.
टीम की ओर से पराग ने 49 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेली. अनलकी रहे, रन आउट होकर पराग पवेलियन लौटे. हैरानी की बात ये है कि इस मैच में चार खिलाड़ी रन आउट हुए.
सिर्फ एक विकेट विनीत सिन्हा ने जय बिस्टा का लिया था. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंधेरी की टीम 140 रन ही बना सकी. अंधेरी की ओर से सुफियान शेख ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए.
AA vs NBB Team News
Andheri :
अंधेरी टीम को पहले मैच में हार मिली है. फिर भी टीम में बदलाव की संभावना कम है. क्योंकि पहले मैच के बाद अक्सर कोई भी कप्तान टीम में फेरबदल नहीं करता. बशर्ते कोई खिलाड़ी चोटिल न हो.
NBB :
बांद्रा ब्लास्टर्स के लिए Sujit Nayak और Eknath kerkar पारी की शुरुआत करेंगे.
Shreyas Iyer कप्तानी का बीड़ा उठाएंगे. दिल्ली कैपिटल्स की तरह बांद्रा ब्लास्टर्स को आगे ले जाने में उनका अहम रोल होने वाला है.
Atul Singh और युवा Yash Malap पेस अटैक की अगुवाई करेंगे.
Aditya Dhumal और K kothari पर स्पिन अटैक की जिम्मेदारी होगी.
AA vs NBB Squad
NaMo Bandra Blasters :
Shreyas Iyer, Eknath Kerkar, Nikhil Patil, Shrideep Mangela, Uzair Khan, Siddharth Sharma, Nikhil Date, Karsh Kothari, Atul Singh, Prasad Pawar, Siddharth Chitnis, Sujit Nayak, Aditya Dhumal, Sagar Chhabria, Saksham Jha, Rohit Kambli, Sujit Haravi, Yash Malap
ARCS Andheri :
Amogh Bhatkal, Azhar Ansari, Gaurav Jathar, Kadir Patel, Vaidik Murkar, Sumit Meher, Ankur Singh, Atharva Poojari, Salil Agharkar, Vineet Sinha, Akhil Herwadkar, Kevin Almeida, Praful Waghela, Tanmay Mishra, Iqbal Abdulla, Pankaj Jaiswal, Shubham Ranjane, Sufiyan Shaikh, Tushar Deshpande
सिर्फ 4 ओवर की गेंदबाजी और इस खिलाड़ी को इंग्लैंड की विश्वकप टीम में शामिल करने की उठी मांग
AA vs NBB Playing 11
ARCS Andheri
Iqbal Abdulla, Akhil Herwadkar, Sufiyan Shaikh (wk), Pankaj Jaiswal, Kevin Almeida (c), Tushar Deshpande, Shubham Ranjane, Gaurav Jathar, Kadir Patel, Ankur Singh, Vineet Sinha
NAMO Bandra Blasters :
E Kerkar, Sujit Nayak, S Iyer, Nikhil Patil, S Chitnis, Aditya Dhumal, S Chabaria, Prasad Pawar,, Yash Malap, K Kothari/ S Jha, Atul Singh
AA vs NBB Dream 11 Fantasy Tips
Bandra Blasters :
Eknath Kerkar ने पिछली 6 टी20 पारियों में एक अर्धशतक जमाए हैं. इसमें सिर्फ चार पारियों में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है. एकनाथ मुंबई की पारी की शुरूआत करते हैं.
Shreyas Iyer से बड़ी उम्मीदें है. पिछले सीजन श्रेयस टूर्नामेंट के लीडिंग रन स्कोरर रहे थे. श्रेयस ने 6 मुकाबलों में 363 रन ठोके थे.
इस बार आईपीएल सीजन में भी श्रेयस ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता है. 16 मुकाबलों में उन्होंने 463 रन बनाए.
Sujit Nayak ने पिछले सीजन 99 रनों की पारी खेली थी. जो टूर्नामेंट का उच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा था. सुजीत एकनाथ के साथ पारी की शुरुआत करेंगे.
Aditya Dhumal ने पिछले साल टीम के लिए सात विकेट झटके थे.
Andheri :
Shubham ranjane भले ही पहले मैच में फ्लॉप रहे हों, लेकिन वह अपनी टीम के बेस्ट प्लेयर हैं. शुभम को टीम में जरूर रखें.
Tushar deshpande इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लीडिंग विकेटटेकर रहे थे. प्रभावशाली और अहम मौकों पर विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं.
Vineet Sinha ने सुपरसोनिक्स के खिलाफ एक ही विकेट हासिल कर सके. हालांकि, पिछली सीजन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किये थे.
Pankaj Jaiswal ने सूपरसोनिक्स के खिलाफ 13 गेंदों में 25 रन ठोककर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. पंकज एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं.