AA vs ETS Dream 11 Hindi Prediction टी20 मुंबई लीग 2019 Team News, Playing 11
Published on: May 20, 2019 6:20 pm IST|Updated on: May 21, 2019 4:08 pm IST
AA vs ETS Dream 11 Hindi Prediction | अंधेरी बनाम ईगल थाने स्ट्राइकर्स
AA vs ETS Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
T20 Mumbai League 2019
Venue: Wankhede Stadium, Mumbai
Date & Time : 21 May 2019, 7:30 PM IST
AA vs ETS Match Preview
पहला मैच सुपरसोनिक्स हारने के बाद अंधेरी ने लाजवाब वापसी की. अंधेरी ने लगातार तीन मुकाबले जीत लिए. और पॉइंट्स टेबल में अंधेरी टीम इस समय छह अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है.
पिछले मुकाबले में नॉर्थ मुंबई पैंथर्स को अंधेरी ने 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर्स टीम ने 160 रन बनाए. अंधेरी की तरफ से सलिल अगरकर, इकबाल अब्दुल्ला और गौरव ने दो-दो विकेट हासिल किये.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंधेरी टीम ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. शुभम रंजने ने 42 गेंदों में नाबाद 71 रनों की पारी खेली. तो वहीं, प्रफुल वाघेला ने 45 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
दूसरी ओर, ईगल थाने स्ट्राइकर्स लगभग क्वालीफायर की रेस से बाहर हो चुका है. तीन मैचों में टीम को सिर्फ एक जीत मिली है. जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मुकाबले में ट्रायम्फ नाइट्स ने 38 रनों से थाने स्ट्राइकर्स को मात दी.
इस मुकाबले में टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. नाइट्स के 163 रनों के जवाब में थाने स्ट्राइकर्स टीम 124 रन ही बना सकी. टीम की ओर से अल्पेश ने सबसे अधिक 39 रन बनाए.
AA vs ETS Team News
Eagle Thane Strikers:
Sachin Wagh और A Surve निचले ऑर्डर में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए हैं.
Jaideep Pardeshi और Asif Shaikh/ P Bhoir को मौका दिया जा सकता है.
Andheri की टीम अब तक बैलेंस दिखी है. और टीम जीत भी रही है. शायद ही कोई बदलाव हो.
AA vs ETS Squad
ARCS Andheri :
Tanmay Mishra, Iqbal Abdulla, Akhil Herwadkar, Sufiyan Shaikh (wk), Praful Waghela, Pankaj Jaiswal, Kevin Almeida (c), Tushar Deshpande, Shubham Ranjane, Amogh Bhatkal, Azhar Ansari, Gaurav Jathar, Kadir Patel, Vaidik Murkar, Sumit Meher (wk), Ankur Singh, Atharva Poojari, Salil Agharkar, Vineet Sinha
Eagle Thane Strikers :
Aditya Tare (c & wk), Balwinder Sandhu, Shardul Thakur, Sarfaraz Khan, Ankush Jaiswal, Mayur Sanap, Rakesh Prabhu, Kaushik Chikhalikar, Siddhant Singh, Aishwary Surve, Ajinkya Beloshe, Alpesh Ramjani, Jaideep Pardeshi, Kruthik Hanagavadi, Sachin Wagh, Sagar Mishra, Shrikant Limbole (wk), Asif Shaikh, Prashant Bhoir
AA vs ETS Playing 11
ARCS Andheri :
Iqbal Abdulla, Akhil Herwadkar, Sufiyan Shaikh (wk), Praful Waghela, Kevin Almeida (c), Tushar Deshpande, Shubham Ranjane, Azhar Ansari, Gaurav Jathar, Salil Agharkar, Vineet Sinha
Eagle Thane Strikers :
Aditya Tare (c & wk), Sarfaraz Khan, Ankush Jaiswal, Rakesh Prabhu, Kaushik Chikhalikar, Siddhant Singh, Aishwary Surve, Alpesh Ramjani, Kruthik Hanagavadi, Sachin Wagh, Sagar Mishra
AA vs ETS Dream 11 Fantasy Tips
Andheri :
Akhil Herwadkar टूर्नामेंट के दूसरे लीडिंग रन स्कोरर हैं. चार मुकाबलों में इनके नाम 162 रन है. सलामी बल्लेबाज हैं तो इन्हें आप कप्तान या उपकप्तान बना सकते हैं.
ऑलराउंडर Shubham Ranjane फॉर्म में लौट आए हैं. रंजने ने पिछले मैच में 42 गेंदों पर 71 रनों की तूफानी पारी खेली. साथ ही वह अब तक 134 रन बना चुके हैं.
Eagle Thane Strikers :
Ankush Jaiswal ने टूर्नामेंट में सभी को प्रभावित किया है. हैट्रिक के साथ अपनी टीम के लिए पांच विकेट ले चुके हैं.
Sagar Mishra पर भी निगाहें होंगी. चार विकेट लेने के साथ सागर ने 48 रन बनाए हैं.
कप्तान Aditya Tare ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 146 रन ठोके हैं. बल्लेबाजी पूरी तरह आदित्य तारे पर निर्भर करेगी. ऐसे में आप आदित्य को कप्तान या उपकप्तान बना सकते हैं.
Sarfaraz Khan का बल्ला एक ही मैच में चला है. जब उन्होंने आकाश टाइगर्स के खिलाफ 57 रनों की पारी खेली थी. सरफराज खान हिट और मिस हैं. लेकिन, फैंटसी टीम के लिए अहम है.
वीडियो जरूर देखें :
https://www.youtube.com/watch?v=GjwXCYr-jP8