ESS vs GLA Dream 11 Hindi Prediction रॉयल लंदन वनडे कप 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Apr 16, 2019 4:35 pm IST|Updated on: Apr 17, 2019 12:59 pm IST
ESS vs GLA Dream 11 Hindi Prediction | एसेक्स बनाम ग्लेमोर्गन
ESS vs GLA Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Royal London ODI Cup 2019
Venue: Sophia Gardens, Cardiff
Date & Time : 17/04/19, 03:30 PM IST
ESS vs GLA Match Preview
रॉयल लंदन वनडे कप का शानदार आगाज हो गया है. 50 ओवर क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में कुल 18 टीमें जोर आजमाइश करने मैदान पर उतरेंगी. सभी टीम को दो ग्रुप में बांटा गया है. यानी एक ग्रुप में 9 टीमें सेमीफाइनल का टिकट कटाने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी.
ESS vs GLA के बीच मुकाबला
टूर्नामेंट के पहले दिन कुल छह मुकाबले खेले जाएंगे. जिनमें से एक मैच ग्लेमोर्गन और एसेक्स के बीच भी खेला जाएगा. मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डेन में आयोजित होगा. आपको बता दें, ग्लेमोर्गन टीम की कप्तानी क्रिस कुक कर रहे हैं.
क्रिस कुक करेंगे Glamorgan की कप्तानी
हालांकि, इस टीम के स्थायी कप्तान कोलिन इनग्राम हैं. लेकिन, वह निजी कारणों की वजह से इस वक्त साउथ अफ्रीका में है. इससे पहले इनग्राम आईपीएल खेलने में व्यस्त थे. बहरहाल, इसी बीच क्लब ने पहले वनडे मैच के लिए अपनी 13 मेंबर की टीम का ऐलान कर दिया है.
TOMORROW// We kick off our @OneDayCup campaign against @EssexCricket and will be wearing these pretty swanky new kits ??
Watch the boys in action with adult tickets just £15 and FREE for kids #GoGlam #GLAvESS
Buy ?? https://t.co/sIySdWyCA1 pic.twitter.com/sWu8jb5JP7
— Glamorgan Cricket ? (@GlamCricket) April 16, 2019
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्नस लबुशायन को टीम में जगह मिली है. हाल ही में उन्होंने नोर्थम्पटनशायर के खिलाफ शतक बनाया था.
यहीं नहीं, बिली रूट और कार्लसन के रूप में दो अन्य धाकड़ बल्लेबाज हैं. ये दोनों खतरनाक फॉर्म में भी चल रहे हैं. जबकि ऑलराउंडर एंड्रयू स्लेटर और क्रेस मेशेडे की टीम में वापसी हुई है.
ESS vs GLA Team News
ग्लेमोर्गन ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
Andrew Slater और C Meschede की टीम में वापसी हुई है.
LEI vs YOR Dream11 Hindi Prediction, रॉयल लंदन वनडे कप 2019,Team News, Playing 11
ESS vs GLA Full Squad
Glamorgan :
Cooke (C), Carey, Carlson, De Lange, Hemphrey, Hogan, Labuschagne, Lloyd, Meschede, Root, Salter, van der Gugten, Wagg
SQUAD NEWS// Head Coach Matt Maynard has named a 13-man squad for Glamorgan’s opening @OneDayCup fixture of the season against @EssexCricket tomorrow #GoGlam #GLAvESS pic.twitter.com/n0tXxEAlYu
— Glamorgan Cricket ? (@GlamCricket) April 16, 2019
Essex :
Ryan ten Doeschate (captain)
Ravi Bopara
Varun Chopra
Alastair Cook
Sam Cook
Simon Harmer
Dan Lawrence
Aron Nijjar
Jamie Porter
Matt Quinn
Peter Siddle
Paul Walter
Tom Westley
Robbie White (wicket-keeper)
SQUAD: Our Royal London One-Day Cup campaign gets underway tomorrow, and we've taken a 14-man squad to Wales to face @GlamCricket ?
➡️ https://t.co/MB89160px6 pic.twitter.com/2v0krs41zT
— Essex Cricket (@EssexCricket) April 16, 2019
ESS vs GLA Playing 11
Glamorgan :
विकेटकीपर: C Cooke
बल्लेबाज: K Carlson, D Llyod, B Root, N Selman, C Hemphrey
ऑलराउंडर: G Wagg/ C Meschede, M Labuschagne
गेंदबाज: M De Lange, T Van der Gugten, M Hogan
Essex :
विकेटकीपर: R White
बल्लेबाज: A Cook, V Chopra, N Browne, T Westley
ऑलराउंडर: R T Doeschate, D Lawrence, Ravi Bopara/ S Harmer
गेंदबाज : P Siddle, M Quinn, J Porter
ESS vs GLA Dream 11 Fantasy Team
विकेटकीपर : R white/C Cooke में से किसी एक को आप चुन सकते हैं.
बल्लेबाज : A Cook को हमने चुना हैं. भले हीइंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिए हों. लेकिन, कुक का बल्ला खामोश नहीं हुआ है. दो मैच पहले उन्होंने एक पचासा जड़ा तो उससे पहले नाबाद 150 रनों की पारी खेली थी.
K Carlson, B Root पिछले मैच में शतकीय पारी खेली थी. इसलिए, इन दोनों का लिमिटेड ओवर में चयन हुआ. आप कार्लसन और रूट में किसी एक को कप्तान बनाएं. N Selman ओपनर हैं. इसलिए, हमने चुना है.
ऑलराउंडर : इस फैंटसी टीम में तीन ऑलराउंडर के साथ आप जा सकते हैं. M Labuschagne और R T Doeschate पिछले मैच में शतक लगा चुके हैं. जबकि D Lawrence ने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 93 रनों की शानदार पारी खेली थी.
बल्लेबाज : P Siddle एसेक्स की अगुवाई करते दिखेंगे. वहीं, युवा J Porter को लिया जा सकता है. M De lAnge ग्लेमोर्गन के मुख्य गेंदबाज हैं.