CWC 2019: लॉर्ड्स के मैदान पर न्यूजीलैंड को कभी नहीं हरा सका है मेजबान इंग्लैंड,हैरान करने वाले है आंकड़ें
Published on: Jul 13, 2019 12:40 pm IST|Updated on: Jul 13, 2019 12:40 pm IST
ICC Cricket World Cup 2019 अपने अंतिम पड़ाव पर है। 45 लीग मैचों और सेमीफाइनल की जंग के बाद न्यूजीलैंड और मेजान इंग्लैंड की टीम फाइनल मुकाबले में लॉर्ड्स के मैदान पर एक दूसरे के आमने सामने होगी। लेकिन आपको जानकर ये हैरानी होगी की विश्व कप में लॉर्ड्स के मैदान पर मेजबान इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड की टीम को आजतक हराने में नाकाम रही है।
लॉर्ड्स में कीवी टीम का पलड़ा भारी
विश्व कप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम का आमना सामना मेजबान इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड ने अपने पिछले तीनों ही मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है। वही, न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को धूल चटाई थी।
Happiness is… reaching the #CWC19 final!#WeAreEngland pic.twitter.com/oYvg5GMEBU
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 13, 2019
लेकिन अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो इंग्लैंड की टीम विश्व कप में आजतक न्यूजीलैंड को लॉर्ड्स के मैदान पर मात नहीं दे सकी है। दोनों टीमों ने इस मैदान पर वर्ल्ड कप में कुल दो मैच खेले है जिसमे दोनों ही मुकाबलों में जीत कीवी टीम को मिली है।
यह भी पढ़े – Pro Kabbadi 2019: छठे सीजन मे निचले पायदान पर रही ये तीन टीमें कर सकती इस सीजन कमाल,जानें वजह
विश्व कप में हावी रही है न्यूजीलैंड
It’s happening! #BACKTHEBLACKCAPS #CWC19 pic.twitter.com/6ISOb49KbE
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) July 13, 2019
न्यूजीलैंड की टीम मेजबान टीम पर विश्व कप में हावी नजर आ रही है। दोनों ही टीमें क्रिकेट के इस महाकुंभ में 9 दफा भिड़ी है, जिसमे 5 में जीत कीवी टीम को मिली है, जबकि 4 मैचों में मैदान इंग्लैंड ने मारा है। खास बात ये है की 1992 के बाद इस विश्व कप के लीग स्टेज में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया था।
लीग स्टेज में किया था इंग्लैंड ने परास्त
इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में धूल चटाते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेयरस्टो के शतक की मदद से 8 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए थे। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 186 रनों पर ढ़ेर हो गई थी।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश….
https://www.youtube.com/watch?v=Qqlmv0qCYaw