ENG vs SL Dream11 Hindi Prediction, वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11
Published on: Jun 20, 2019 9:13 pm IST|Updated on: Jun 21, 2019 11:46 am IST
ENG vs SL Dream11|इंग्लैंड बनाम श्रीलंका|ENG vs SL Match Preview
ICC Cricket World Cup 2019 के 27वें मैच में England की टीम का आमना सामना Sri Lanka से होगा। इंग्लैंड की टीम इस समय बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है। टीम ने अबतक 5 मैचों में से 4 में दमदार जीत दर्ज की है। जबकि महज एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वही, Sri Lanka के लिए इस विश्व कप में कुछ भी सही नहीं रहा है। टीम पांच मैचों में से महज एक में ही जीत दर्ज कर सकी है।
शानदार फॉर्म में घरेलू टीम
England की बात की जाए तो टीम ने घरेलू परिस्थितियों का बखूबी फायदा उठाया है। टीम ने विश्व कप में अबतक पांच मैच खेले है जिसमे चार में जीत दर्ज की है, जबकि एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। आखिरी मैच में टीम ने अफगानिस्तान को 150 रनों से रौंदा था।
टीम का टॉप ऑर्डर गजब की फॉर्म में मौजूद है। Joe Root ने अबतक 5 मैचों में 91.75 की औसत से 367 रन बना चुके है। जबकि कप्तान Morgan ने आखिरी मैच में 148 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
वही, गेदबाजी में Mark Wood बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए है। Wood अबतक 4 मैचों में 9 विकेट चटका चुके है। जबकि Jofra Archer हर मैच में टीम को शुरुआती सफलाएं दिलाने में कामयाब रहे है।
मिडिल ऑर्डर श्रीलंका की कमजोरी
Sri Lanka इस विश्व कप में पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आई है। टीम को आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 87 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। कप्तान Karunaratne ने पिछले मैच में 108 गेदों में 97 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि Kusal Perera ने 36 गेंद में 52 रन बनाए थे।
गेंदबाजी में Isuru Udana ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट झटके थे। वही, Dhananjaya de Silva ने 2 विकेट अपने नाम किए थे।
Match Details
Venue – Headingley, Leeds
Date&Time – June 22 2019, 3:00 PM
पिच कंडिशन
लीड्स की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आती है। इस मैदान पर चेस करने वाली टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। इस मैदान पर खेले गए 44 मैचों में से 24 में जीत चेस करने वाली टीम को मिली है।
ENG vs SL Team News
Jason Roy हेमस्टिंग की समस्या से जूझ रहे है, वो इस मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे।
Mark Wood को आराम देकर टीम Liam Plunkett या Tom Curran को मौका दे सकती है।
Nuwan Pradeep ने पिछले मैचों में काफी रन लुटाए थे। ऐसे में उनकी जगह Suranga Lakmal को मौका मिल सकता है।
Milinda Siriwardana की जगह Jeevan Mendis को मौका मिल सकता है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
ENG vs SL Playing 11
England Playing 11
विकेटकीपर: J Buttler
बल्लेबाज: J Bairstow, E Morgan, J Root, James Vince
ऑलराउंडर: B Stokes, Moeen Ali
गेंदबाज: C Woakes, J Archer, A Rashid, M Wood/T Curran
Sri Lanka Playing 11
विकेटकीपर : K Perera
बल्लेबाज : L Thirimanne, A Mathews, K Mendis
ऑलराउंडर : D de Silva, T Perera,Milinda Siriwardana
गेंदबाज : Isuru Udana, Lasith Malinga, Suranga Lakmal/N Pradeep
ENG vs SL SQUAD
England Squad – Eoin Morgan (captain), Moeen Ali, Jonny Bairstow, Jos Buttler, Tom Curran, Liam Plunkett, Adil Rashid, Joe Root, Jason Roy, Ben Stokes, Chris Woakes, Mark Wood, Jofra Archer, James Vince, Liam Dawson
Sri Lanka Squad – Dimuth Karunaratne (captain), Avishka Fernando, Lahiru Thirimanne, Kusal Perera, Kusal Mendis, Angelo Mathews, Dhananjaya de Silva, Jeffery Vandersay, Thisara Perera, Isuru Udana, Lasith Malinga, Suranga Lakmal, Nuwan Pradeep, Jeevan Mendis, Milinda Siriwardana
यह भी पढ़े – फर्जीवाड़ा करने के चलते इस गेंदबाज पर लगाया बीसीसीआई ने 2 साल का प्रतिबंध, जानें पूरा मामला
ENG vs SL Dream11 Team
Jonny Bairstow ने श्रीलंका के खिलाफ 8 मैचों की 6 पारियों में महज 21 की औसत से 109 रन बनाए है।
Joe Root ने श्रीलंका के खिलाफ 24 मैचों की 22 पारियों में 57 की शानदार औसत से 971 रन बनाए है। जिसमे 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है।
Eoin Morgan ने श्रीलंका के खिलाफ 31 मैचों की 27 पारियों में 32 की औसत से 752 रन बनाए है। विश्व कप के चार मैचों में 62 की औसत से 249 रन बनाए है।
Mark Wood अबतक विश्व कप के 4 मैचों में कुल 9 विकेट चटका चुके है।
Kusal Perera ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 मैचों की 14 पारियों में महज 17 की औसत से 250 रन बनाए है।
Kusal Mendis का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है। 8 मैचों में इस टीम के खिलाफ 28.75 की औसत से उन्होने 230 रन बनाए है।
Lasith Malinga ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहद घातक गेंदबाजी की है। मलिंगा ने इंग्लैंड के खिलाफ 29 मैचों में कुल 44 विकेट चटकाए है।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…
https://www.youtube.com/watch?v=74ur1JPjb9M