DLH vs HIM Dream 11 Team रणजी ट्रॉफी 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Nov 11, 2018 10:03 am IST|Updated on: Nov 11, 2018 10:06 am IST

DLH vs HIM DREAM 11 TEAM | दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश, रणजी ट्रॉफी 2018-19

DLH vs HIM Dream11 Match Prediction | Who Will Win Today Match

 

RANJI TROPHY 2018-19

MATCH DETAILS

VENUE: फिरोजशाह कोटला, दिल्ली

TIME: सुबह 9 बजे से

DATE: 12-15 नवंबर

 

कल से रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में हिमाचल प्रदेश की टीम का मुकाबला दिल्ली से होगा। दिल्ली का ये सीजन का पहला मैच होगा। इस बार दिल्ली की टीम का कलेवर और फ्लेवर दोनों बदला-बदला हुआ है. दरअसल, स्थायी कप्तान गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी का पद छोड़ दिया है. और उनकी जगह नितीश राणा को कप्तानी सौंपी गयी है.

जबकि ध्रुव शोरे कप उपकप्तान बनाया गया है. दिल्ली पिछले साल रणजी ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंची थी। इसके अलावा इसी साल विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में भी दिल्ली ने जगह बनाई थी. हालाँकि, टीम को मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

 

हिमाचल का पहला मैच रहा ड्रा

उधर, हिमाचल प्रदेश को अपने पहले मुकाबले में बंगाल के साथ ड्रा खेलना पड़ा. बंगाल के 360 रनों के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने पहली पारी में 324 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज अंकुश बैंस ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए।

सुमीत वर्मा, एकांत सेन ने भी 46 और 43 रनों का योगदान दिया। पहले मैच में टीम का प्रदर्शन औसतन रहा. लेकिन, दिल्ली के सामने हिमाचल को अपना लेवल बढ़ाना होगा। खासकर, टीम के मुख्य बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा को हर हाल में रन बनाने की जरुरत है.

 

DLH vs HIM TEAM NEWS 

Navdeep Saini का न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में चयन हुआ है. ऐसे में वह इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

इसके अलावा बड़ी खबर ये है कि गौतम गंभीर ने दिल्ली की कप्तानी छोड़ दी है. और उनकी जगह टीम की कमान नीतीश राणा संभालेंगे.

 

PITCH REPORT

जैसा कि अप जानते हैं कि फिरोजशाह कोटला की पिच काफी धीमी है. गेंद ज्यादातर नीचे रहता है. यहाँ बल्लेबाजों को रन बनाना आसान नहीं होता है. स्पिनर्स कामयाब होते हैं. औसतन पहली पारी में 350 प्लस रन बन सकते हैं. लेकिंन तीसरी और चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है. इसलिए, मैच से पहले यहाँ टॉस ज्यादा मायने रखेगा.

 

DLH vs HIM PLAYING 11

Delhi Playing 11:

विकेटकीपर – Anuj Rawat

बल्लेबाज – Dhruv Shorey, Gautam Gambhir, Hiten Dalal, Himmat Singh

ऑलराउंडर – Nitish Rana

गेंदबाज – Ishant Sharma, Kulwant Khejroliya, Lalit Yadav

 

(Doubts: Vikas Mishra, Vaibhav Rawal, Shivank Vashisth, Varun Sood, Simarjit Singh)

 

Himachal Pradesh Playing 11:

विकेटकीपर- Ankush Bains

बल्लेबाज – Prashant Chopra, Sumeet Verma, Nikhil Gangta, Priyanshu Khanduri, Ekant Sen

ऑलराउंडर – Rishi Dhawan, Akash Vasisht

गेंदबाज- Pankaj Jaiswal, Gurvinder Singh (Doubt: Shresth Nirmohi)

 

DLH vs HIM FULL SQUAD

Delhi

Nitish Rana (c), Dhruv Shorey (vc), Gautam Gambhir, Hiten Dalal, Himmat Singh, Anuj Rawat (wk),  Ishant Sharma, Kulwant Khejroliya, Vikas Mishra, Lalit Yadav, Simarjit Singh, Vaibhav Rawal, Varun Sood, Sarthak Ranjan and Shivank Vashisth.

Himachal Pradesh :

Prashant Chopra (c), Gurvinder Singh, Rishi Dhawan, Sumeet Verma, Nikhil Gangta, Ankush Bains (wk), Pankaj Jaiswal, Akash Vasisht, Shresth Nirmohi, Priyanshu Khanduri , Ekant Sen, Amit Kumar, Ankit Kalsi and Mayank Dagar.

 

 

DLH vs HIM DREAM 11 FANTASY TEAM

विकेटकीपर : A Bains ने पिछले मैच में 86 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. और हिमाचल प्रदेश के वह स्थायी विकेटकीपर भी हैं.

बल्लेबाज : G Gambhir घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं. हाल ही में हुए विजय हजारे ट्रॉफी में गंभीर ने 518 रन बनाए थे. और टूर्नामेंट के वह दूसरे लीडिंग रन स्कोरर थे. N Rana बल्ले और गेंद से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

 

विजय हजारे में 375 रन बनाने के अलावा नीतीश राणा ने आठ विकेट झटके थे. वहीं, हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े बल्लेबाज P Chopra से बड़ी पारी की उम्मीदें की जा सकती है. चोपड़ा ने पिछले सीजन तिहरा शतक जमाया था. और वह हिमाचल के लीडिंग रन स्कोरर भी हैं.

 

ऑलराउंडर : M Sharma, S verma, A Vasisth ये तीनों युवा ऑलराउंडर अमूमन हर मैच में बल्ले से रन बनाते हैं. और दो-तीन विकेट निकाल ही लेते हैं.

गेंदबाज : K Khejroliya के लिए हालिया विजय हजारे ट्रॉफी बेहतरीन रहा है. हैट्रिक लेने के अलावा कुलवंत ने पांच मैचों में 15 विकेट निकाले थे. P negi बल्ले से रन और विकेट निकालकर देते हैं. जबकि हिमाचल के P Jaiswal ने पिछले मैच में बंगाल के खिलाफ पांच विकेट हासिल किये थे.

 

                           

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article