CSK vs RR: देखें क्यों खोया कैप्टन कूल धोनी ने बीच मैदान पर आपा
Published on: Apr 12, 2019 11:18 am IST|Updated on: Apr 12, 2019 12:37 pm IST
आईपीएल के 25वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबलें में सैंटनर ने स्टोक्स की गेंद पर छक्का लगाकर चेन्नई को सीजन की छठी जीत दिलाई।
इस मैच में यूं तो बेहद दिलचस्प मोड़ देखने को मिले, लेकिन पारी के आखिरी ओवर में नो बॉल को लेकर हुए विवाद ने सबको हैरत में डाल दिया। अपने शांत स्वभाव के लिए मशहूर धोनी इस फैसले का विरोध करने बीच मैदान पर पहुंचे।
कैप्टन कूल ने खोया आपा
रोमांच से भरपूर आईपीएल के 25वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में बेहद नाटकीय मोड़ देखने को मिले,लेकिन पारी के 19वें ओवर में हुए नो बॉल विवाद ने खुद ने खुद सुर्खियां बटोरी।
WATCH: What happened there?
??https://t.co/QgrjBWBPDv #RRvCSK pic.twitter.com/4VYFQbuoV3
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2019
दरअसल पारी के 19वें मैच ओवर की चौथी गेंद डलने के बाद सामने मौजूद अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया। लेकिन स्क्वायर लेग पर खड़े अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड ने इस गेंद को सही करार दिया। अंपायर के इस फैसले से नाखुश कप्तान धोनी इस बात का विरोध करने बीच मैदान पर पहुंच गए। जहां उनके और अंपायर के बीच काफी गहमागहमी हुई। कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी को ऐसा बर्ताव करते हुए पहली बार देखा गया।
रायडू और धोनी ने कराई वापसी
महज 24 रन के स्कोर पर चार विकेट खोकर संकट में नजर आ रही चेन्नई की पारी को रायडू और धोनी ने संभाला।
That's a well fought half-century from Rayudu off 41 deliveries ??@ChennaiIPL 101/4 after 15 overs pic.twitter.com/QpVAJoutwF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2019
दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। रायडू ने जहां 57 रन का योगदान दिया। वही, कप्तान धोनी 58 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए।
यह भी पढ़े – TIT vs DOL Dream11 Hindi Prediction, सीएसए टी20 चैलेंज, Team News, Playing 11
चेन्नई ने आखिरी गेंद पर मारी बाजी
हालांकि इस मुकाबलें को आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया। मैच की आखिरी गेंद पर चेन्नई की टीम को 2 रन की दरकार थी।
Snatching victory from the jaws of defeat. What a win this for @ChennaiIPL ?? pic.twitter.com/UDnSqlaGna
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2019
लेकिन स्टोक्स की इस गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे मिचेल सैंटनर ने शानदार छक्का जड़ कर चेन्नई को जीत दिला दी। चेन्नई की यह इस सीजन की छठी जीत है।