कप्तान और पूर्व कप्तान ने मिलकर दिलाई भारत को दूसरे वनडे में जीत, सीरीज बराबरी पर
Published on: Jan 15, 2019 7:46 pm IST|Updated on: Jan 15, 2019 7:46 pm IST
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत ने जीत दर्ज कर ली है और इसके साथ ही सीरीज में भी बराबरी कर ली है। विराट कोहली की पसंदीदा मैदान ऐडीलेड पर खेली शतकीय पारी और दुनिया के बेस्ट फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी की अहम भूमिका ने भारत को दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया की सीरीज में वापसी हो गई है।
कोहली-धोनी का दिखा दम
299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए विश्व के 2 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों ने अपना कमाल दिखाया। जिसकी वजह से ये लक्ष्य बहुत छोटा सा लगा। कप्तान कोहली ने 112 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्के लगा कर 104 104 रन बनाए तो वहीं पूर्व कप्तान धोनी ने 54 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली और पिछले मैच में जो लोग उनकी धीमी रन बनाने की गति पर आलोचना कर रहे थे उनकी बोलती बंद कर दी है।
भुवी ने निकाले चार विकेट
टीम इंडिया की इस जीत में जहां कोहली और धोनी ने कमाल किया तो वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने और मोहम्मद शमी ने भी कमाल किया है। भूवी ने इस मैच में 45 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
कोहली ने लगाया इस मैदान में 5वां शतक
विराट का ऐडिलेड ओवल के प्रति उनका पुराना प्यार जाग गया और कप्तान ने इस मैदान पर अपना 5वां शतक लगा दिया। उन्होंने आज उस वक्त पर शतक जड़ा जब शिखर धवन 28 गेंदों पर 32 रनों की तेजतर्रार शुरुआत देकर आउट हो गए थे। कोहली को ऐसे वक्त पर पारी संभालने के साथ-साथ रनों की गति भी बनाए रखनी थी।
रोहित ने दिलाई अच्छी शुरुआत
रोहित शर्मा और धवन ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। वहीं रोहित ने 52 गेंदों पर 43 रन बनाएं। शुरुआत में उन्होंने धवन को मारने का पूरा मौका दिया लेकिन बाद में हाथ खोले और पीटर हैंडसकॉम्ब के हाथों आउट हो गए। वहीं रोहित के आउट होने के बाद कोहली ने कोई जल्दबाजी नहीं दिखायी। पहले रायुडु और फिर धोनी के साथ पारी को आगे खींचा।