SRH vs DC: ये पांच खिलाड़ी रखतें है मैच का रुख पलटने का दम, Grand League टीम में जरुर करें शामिल

Published on: Apr 14, 2019 5:57 pm IST|Updated on: Apr 14, 2019 5:57 pm IST

आईपीएल के 30वें मुकाबलें में SRH vs DC की टीमें एक दूसरे से भिड़ेगी। दिल्ली की टीम जहां अपने आखिरी दोनों मैच जीतकर शानदार फॉर्म में मौजूद है। वही, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पिछले दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अपने घर में खेल रही हैदराबाद की टीम इस हार के सिलसिले पर ब्रेक लगाना चाहेंगी।

 

वही, युवा सितारों से सजी दिल्ली की टीम अपनी विजय अभियान को जारी रखना चाहेगी। राजीव गांधी के मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबलें में ढेरों रन बनने की उम्मीद है, ऐसे में हम आपको बताएंगे उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो Grand League में आपको ढेरों पॉइंटस दिला सकते है।

 

1. डेविड वॉर्नर

वॉर्नर का रिकॉर्ड राजीव गांधी के मैदान पर बेहद शानदार रहा है। इस ग्राउंड पर वॉर्नर के नाम सबसे ज्यादा रन दर्ज है। जबकि बांए हाथ का यह बल्लेबाज इस सीजन बेहद शानदार फॉर्म में है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

वॉर्नर अबतक 6 मैचों में 349 रन जड़े चुके है। ऐसे में Grand League की टीम में वॉर्नर बेस्ट चॉइस होगें।

 

2. जॉनी बेयरस्टो

सीजन का आगाज बेहद दमदार तरीके से करने वाले बेयरस्टो का बल्ला पिछले दो मैचों में खामोश रहा है। लेकिन बेयरस्टो को हैदराबाद का यह मैदान बेहद रास आता है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

 

दांए हाथ के बल्लेबाज ने इसी मैदान पर शानदार शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में बेयरस्टो इस मैच में दिल्ली की टीम के लिए सिरदर्द बन सकते है।

 

3. श्रेयस अय्यर

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। अय्यर के पास बड़े शॉट्स के साथ-साथ पारी को संभालने का भी हुनर है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

इस सीजन हुई पहली भिड़त में अय्यर को हैदराबाद के गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा दिक्कते सामने नहीं आई थी। ऐसे में यह बल्लेबाज इस मैच में महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकता है।

 

4. कागिसो रबाडा

आईपीएल के 12वें संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके कागिसो रबाड़ा अपनी गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद के बल्लेबाजों की परीक्षा ले सकते है।

 

Image credits @ Twitter

रबाड़ा ने इस सीजन शानदार लय से गेदबाजी की है, वो अबतक 7 मैचों में 13 विकेट अपने नाम कर चुके है। ऐसे में Grand League की टीम यह खिलाड़ी बड़ा अंतर पैदा कर सकता है।

 

यह भी पढ़े –  SRH vs DC IPL 2019 preview: Rejuvenated Delhi fight strong Hyderabad

5. राशिद खान

हैदराबाद के इस गेंदबाज के लिए अबतक का यह सीजन मिलाजुला रहा है। राशिद ने किफायती गेदबाजी तो की लेकिन वो हर मैच में एक या दो विकेट ही ले सके है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

लेकिन आपको बता दे की राशिद का रिकॉर्ड दिल्ली के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। वही, युवा बल्लेबाजों से सजी दिल्ली की बल्लेबाजी को यह स्पिनर दाँतो तले चने चबावा सकता है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article