IPL 2019, SRH vs MI : टक्कर के इस मुकाबले में इन 3 खिलाड़ियों को बना सकते हैं अपनी Dream 11 Team का कप्तान

Published on: Apr 5, 2019 6:33 pm IST|Updated on: Apr 5, 2019 6:43 pm IST

CSK के खिलाफ मिली जीत के बाद MI टीम अब जीत की लय बरकारर रखने के लिए हैदराबाद रवाना हो चुकी है. जहाँ, रविवार को  SRH vs MI की टीमें भिड़ेंगी. 6 अंकों के साथ टेबल टॉपर हैदराबाद टीम को हराने के लिए मुंबई इंडियंस को इस मैच में अपना बेस्ट देना होगा.

इसके पीछे की वजह ये है कि मुंबई अपने घर से बाहर ये मैच खेलेगा. दूसरी बात ये कि सनराइजर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. 12 मुकाबले हुए हैं. सात हैदराबाद ने जीते हैं और 5 में मुंबई टीम को जीत मिली है.

खैर, इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें आप अपनी Dream 11 Team का कप्तान बना सकते हैं.

1) डेविड वॉर्नर :

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं डेविड वॉर्नर. लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. चार मैचों में उन्होंने 88 की औसत से 264 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो अर्द्धशतक और एक शतक भी लगाए हैं.

credit-IPLT20.COM
credit-IPLT20.COM

हैदराबाद में खेले गये पिछले मैच में डेविड वॉर्नर ने शानदार शतक भी जमाया था. चूँकि, मैच वॉर्नर अपने होमग्राउंड में खेलेंगे. लिहाजा, उन्हें कप्तान जरूर बनाएं.

 

IPL 2019, CSK vs KXIP : हाई-वोल्टेज मैच में सुरेश रैना सहित ये 4 खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं बड़ा मुकाम

2) जॉनी बेयरस्टो :

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने चार पारियों में 246 रन ठोके हैं. इस दौरान उन्होंने 30 चौके और 10 छक्के लगाए हैं.

Credit : IPLT20.com

आरसीबी के खिलाफ उन्होंने हैदराबाद में ही शतक जमाया था. पारी की शुरूआत करते हैं ऐसे में बेयरस्टो को कप्तान बना सकते हैं. दरअसल, पाटा विकेट पर बल्लेबाजी करना भी आसान रहता है.

3) रोहित शर्मा :

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भले ही खराब फॉर्म में चल रहे हों. लेकिन, पाटा विकेट होने की वजह से रोहित शर्मा इस मैच में धमाका कर सकते हैं.

Pic Credit@Espncricinfo

 

रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की वजह ये भी है कि आप इतने बड़े प्लेयर को इग्नोर नहीं कर सकते. इस आईपीएल सीजन हिटमैन पारी की शुरूआत कर रहे हैं. ऐसे में आपको फैंटसी अंक का फायदा हो सकता है.

4) हार्दिक पांड्या :

फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं हार्दिक पांड्या. मुंबई इंडियंस के लिए जिस तरह डेथ ओवर्स में पांड्या ने अब तक बल्लेबाजी की है. वो अद्भुत है. पिछले मैच में उन्होंने आठ गेंदों पर 25 रन ठोक दिए थे. इस दौरान तीन विकेट भी उन्होंने निकाले थे.

credit-IPLT20.COM
Credit-IPLT20.COM

जबकि पंजाब के खिलाफ 14 गेंदों पर 32 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. एक्स फैक्टर होने की वजह से हार्दिक पांड्या को आप अपनी टीम का कप्तान न सही, उपकप्तान तो जरूर बनाएं. बल्ले और गेंद से हार्दिक पांड्या कमाल कर सकते हैं.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article