CYA vs RPC Dream11 Hindi Prediction, धानगढ़ी प्रीमियर लीग,Team News, Playing 11
Published on: Feb 13, 2019 12:05 pm IST|Updated on: Feb 13, 2019 3:56 pm IST
CYA vs RPC Dream11 Team|सीवाईसी अटरिया बनाम रुपदेही चैलेंजर्स
CYA vs RPC Dream11|Who Will Win Today Match
Dhangadi February 14 at 8:45 AM
CYA Vs RPC Match Preview
Nepal में खेली जा रही Dhangadi Premier League के 7वें मुकाबलें में CYC Attariya की टीम का सामना Rupandehi Challengers से होगा। Rupandehi Challengers ने अबतक खेलें अपने दोनों ही मुकाबलें में शानदार जीत दर्ज की है।
वही, Attariya की टीम ने भी अपने पहले मैच में Dhangadi Stars की टीम को मात दी थी। ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
चैलेंजर्स शानदार फॉर्म में मौजूद
Rupandehi Challengers की बात की जाए तो टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में Biratnagar की टीम को 5 विकेट से हराया था। टीम के गेदबाजों ने अबतक खेलें दोनों ही मुकाबलों मे दमदार प्रदर्शन किया है।
Biratnagar के खिलाफ आखिरी मैच में Puneet Mehra ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 20 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थें। वही, Puneet ने बल्ले से भी अहम योगदान दिया था। वही, Lalit Bhandari और Basant Regmi ने किफायती गेंदबाजी के साथ-साथ दो-दो विकेट अपने नाम किए थें।
हालांकि टीम की बल्लेबाजी दोनों ही मुकाबलें में काफी फीकी नजर आई है। टीम के स्टार बल्लेबाज Babar Hayat और Pradeep Airee अभी तक अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकें है।
फीकी नजर आयी थी पहले मैच में बल्लेबाजी
CYC Attariya की टीम का प्रदर्शन पहले मुकाबलें में बेहद शानदार रहा था। खासतौर पर टीम के गेंदबाजों ने टीम को शुरुआती विकेट दिलाए थें। Bhuvan Karki ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 10 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थें। वही, Sunny Patel ने भी दो विकेट चटकाए थें।
टीम की बल्लेबाजी पर गौर करें तो Sunny Patel ने बल्ले से भी अहम योगदान दिया था। हालांकि टीम का टॉप ऑर्डर पहले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहा था। ऐसे में टीम इस मैच में अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
CYA vs RPC Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
CYA vs RPC Playing 11
CYC Attariya Playing 11
विकेटकीपर : J Kolsawala
बल्लेबाज : S Jora, Shubhendu Pandey , P Tamang, (Doubt : Jitendra Singh)
ऑलराउंडर : D Singh Airee,
गेंदबाज : B Kharki, S Patel, R Giri, D Rawat, KS Airee
Rupandehi Challengers Playing 11
विकेटकीपर :Binod Bhandari
बल्लेबाज : Babar Hayat, Bhim Sharki, S Maharajan, Sandeep Sunar, Pradeep Airee
ऑलराउंडर : P Mehra,
गेंदबाज : Basanta Regmi, Lalit Bhandari, K Karki, Bikram Sob
CYA vs RPC SQUAD
CYC Attariya Squad – Aadil Ansari, Bhuban Karki,Dipendra Rawat.Dipendra Singh Airee, Gyanendra Kunwar, Jaykishan Kolsawala, Jitendra Singh Thakuri, Kamal Singh Airee, Khagendra Joshi, Prem Tamang, Ramnaresh Giri, Rit Gautam, Shubhendu Pandey, Sundeep Jora, Sunny Patel.
Rupandehi Challengers Squad – Anil Kharel, Babar Hayat, Basant Regmi, Bhim Sharki, Bikram Sob, Binod Bhandari, Krishna Karki, Lalit Bhandari, Pradeep Airee, Puran B.K.,Raza Ali Dar, Sandeep Sunar, Sher Malla, Sumit Maharjan, Suraj Darai.
CYA vs RPC Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर J Kolsawala अच्छे विकल्प होगें। Kolsawala बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आते है। ऐसे में वो बल्ले से उपयोगी योगदान दे सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Babar Hayat, Pradeep Airee, S Jora,P Tamang सबसे अच्छे विकल्प होगें। Babar Hayat अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखतें है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर कै तौर पर Puneet Mehra,D Singh Airee सबसे अच्छे विकल्प होगें। Puneet Mehra ने आखिरी मैच में बल्ले और गेंद दोनोे से अहम योगदान दिया था।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Basant Regmi, Lalit Bhandari,Bhuban Karki सबसे अच्छे विकल्प होगें। Basant Regmi ने आखिरी मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थें। वही, Bhuban Karki ने शानदार गेंदबाजी की है।