इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए विंडीज टीम का ऐलान, इस विस्फोटक बल्लेबाज की हुई टीम में वापसी
Published on: Feb 7, 2019 6:30 pm IST|Updated on: Feb 7, 2019 6:30 pm IST
टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रही विंडीज की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की टीम में वापसी हुई है। जबकि निकोल्स पूरन को वनडे टीम में पहली दफा टीम में शामिल किया गया है।
गेल की टीम में वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए विंडीज की टीम ने पहले दो एकदिवसीय मैचों के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। क्रिस गेल की लगभग एक साल के बाद टीम में वापसी हुई है। गेल ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
#WIVENG – Gayle and Pooran join WINDIES squad for the 1st and 2nd ODI. See FULL squad here▶️▶️ : https://t.co/gHbJURhqWC pic.twitter.com/JaoL42wZhK
— Windies Cricket (@windiescricket) February 7, 2019
वही, विकेटकीपर बल्लेबाज निकोल्स पूरन को पहली बार वनडे टीम में जगह दी गयी है। गौरतलब है की विंडीज की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। विंडीज की टीम टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।
टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन
विंडीज की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। पहले टेस्ट मैच में जहां कप्तान जेसन होल्डर के दोहरे शतक के चलते टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते टीम ने इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। विंडीज ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में दस विकेट से हराया था।
वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी विंडीज
टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी विंडीज की टीम वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी। टेस्ट सीरीज में मिली शानदार जीत से आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही विंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार से तीसरे टेस्ट मैच खेलेंगी।
#WIvENG ??The countdown is on for the 3rd Test between WINDIES vs. England at the Daren Sammy Cricket Ground in ??! Will it be 3-0 for the WINDIES or will @englandcricket make it 2 – 1?
Get your tickets at https://t.co/YHeaBZB2qB pic.twitter.com/WNyIvzCUBd— Windies Cricket (@windiescricket) February 6, 2019
टीम के नियमित कप्तान जेसन होल्डर तीसरे टेस्ट मैच में आईसीसी के बैन के चलते खेलते नजर नहीं आएंगें। होल्डर की जगह तीसे टेस्ट मैच के लिए कीमो पॉल को टीम में शामिल किया गया है। तीसरे टेस्ट मैच में क्रेग बेथवेट टीम की कप्तानी करेंगे।