क्या अश्विन की फिटनेस इंडिया के डॉऊनफॉल का कारण बनेगी 4th टेस्ट मैच से पहले ?
Published on: Aug 28, 2018 4:01 pm IST|Updated on: Aug 28, 2018 4:01 pm IST
टीम इंडिया के लिए सब कुछ अच्छा चल रहा है क्यूंकि टीम इंडिया ने सॉउथम्पटन मे जमकर प्रैक्टिस की अपने चौथे टेस्ट मैच से पहले । प्रैक्टिस के लिए एक अच्छी दोपहर थी चार दिन की छुट्टियों के बाद । टीम इंडिया को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में से चौथे टेस्ट मैच से पहले फॉर्म मै वापिस आना है। उनके दिमाग में योजना 2-1 से 2-2 तक स्कोर को करना है, लेकिन उसमे थोड़ी सी समस्या है।
टीम के लिए परेशानी का कारण हो सकता है रविचंद्रन अश्विन की इंजरी । लॉर्ड्स के पहले टेस्ट मैच के दौरान, उन्हें एक गंभीर तनाव का सामना करना पड़ा लेकिन दर्द के साथ उन्होंने गेम को पूरा किया । दूसरी पारी के दौरान, वह पांचवीं सुबह इंग्लैंड की आखिरी विकेट लेने मे भी सफल रहे । अगर मैचों के बीच सात दिन का गैप न होता तो आश्विन खेलने मे समर्थ नहीं होते टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा |
https://twitter.com/Zeushope/status/1031882893105102848
अश्विन की हालत सोमवार को अभ्यास करने के दौरान भी देखी गयी थी। अश्विन ने एक भी बार गेंदबाजी नहीं डाली और फील्डिंग प्रैक्टिस से पूरी तरह से दूर रहे। बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा को लंबे समय तक स्पेल मिला, लेकिन हम देख सकते हैं कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को अश्विन से अभी भी आशा है । अश्विन फिजियो पैट्रिक और ट्रेनर शकर बसु के साथ अभ्यास में भी देखे गए थे, उन्होंने नेट्स मै कुछ प्रैक्टिस करके अपने पैर के साथ कुछ मूवमेंट भी की ।
अंतिम कॉल लेने से पहले टीम अशिवन की हालात पर लगातार निगरानी रख रही है। क्यूंकि जडेजा ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान बैटिंग नहीं की । यह एक संकेत है कि टीम मैनेजमेंट अश्विन को टीम में देखना चाहते है,और उसके लिए इंतजार करने को तैयार है। यदि अश्विन टीम मे फिट होकर खेलने के लिए तैयार हो जाते है , तो कोहली के कैरियर मे ऐसा पहली बार होगा की वो एक के बाद एक मैच मे सेम प्लेइंग11 के साथ उतरेंगे |
https://twitter.com/MrNatwarlal79/status/1032303944545038336
https://twitter.com/AK4TSay1/status/1032230548515774464
I think English team will bring back @Ian_Bell
for injured #Baristow
~India #Jadeja for #Ashwin due to fitness issues #INDvENG #EngvInd— I_Swa (@swamynath123) August 22, 2018
As per #Shastri, #Ashwin will get fit before the 4th test. Still how could one assume that only one spinner will needed at #RoseBowl and #Oval without looking at the pitch? #ENGvIND https://t.co/0JGXucjrNQ
— Chandan (@Chandan3) August 22, 2018
पिच की रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि इसमें थोड़ी घास उगाई गई है और तेज़ गेंदबाजों को इसकी ख़ुशी भी है । मौसम का अनुमान ये है कि आसमान मे बादल रहेंगे जो इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह दोनों के लिए कोई मुद्दा नहीं होगा। प्रैक्टिस सेशन के दौरान हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शामी ने भी गेंदबाजी की।
नए चेहरे, हनुमा विहारी और पृथ्वी शॉ को भी प्रैक्टिस का मौका मिला जब पहली टीम ने बल्लेबाजी कर ली। उमेश यादव को भी प्रैक्टिस के दौरान देखा गया क्योंकि कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज भी खुद को फॉर्म मे लाने की कोशिश कर रहे है ।