रोहित की ‘रॉयल’ बल्लेबाज़ी से भारत ने इंग्लैंड को हरा कर किया सीरीज़ पर कब्ज़ा
Published on: Jul 9, 2018 1:09 pm IST|Updated on: Jul 9, 2018 1:09 pm IST
रविवार को ब्रिस्टल में खेले गए तीन मैचों की T20 सीरीज़ के तीसरे और निर्णायक मैच में रोहित शर्मा के शानदार तीसरे शतक और हार्दिक पांड्या के 4/38 के कैरियर बेस्ट प्रदर्शन से मेज़बान इंग्लैंड को 7 विकेट से धूल चटाते हुए सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया।
मैच में इंग्लैंड के ओपनर्स ने काफी खतरनाक शुरुआत दिलाई लेकिन मैच में भारतीय गेंदबाज़ो ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड की रफ़्तार पर ब्रेक लगाते हुए इसे अपेक्षाकृत स्कोर से कम स्कोर पर रोक दिया। फिर भी इंग्लैंड 9 विकेट खो कर 198 रन बनाने में कामयाब रहा।
199 रन के लक्ष्य को भारत ने रोहित की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर 19वें ओवर में 8 गेंद बाकी रहते अपने नाम कर लिया। भारत के सिर्फ 3 विकेट ही गिरे। इंग्लैंड के गेंदबाज़ो ने रोहित शर्मा के सामने काफी शॉर्ट गेंदे फेंकी जिस कारण रोहित को शॉट खेलने में आसानी हुआ और रोहित शुरू में ही आक्रमक हो गए।
पहले मैच के शतकवीर लोकेश राहुल ने इस मैच में भी तेज़ शुरुआत की और आते ही ताबड़तोड़ शॉट लगाने शुरू कर दिए लेकिन यह अधिक देर तक कायम नही रह सके। 10 गेंद में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 19 रन बना कर कैच आउट हो कर पवेलियन लौट गए और इस तरह रोहित और राहुल के बीच के पार्टनरशिप का भी अंत हो गया।
रोहित शर्मा ने 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, दूसरे छोर पर कप्तान विराट कोहली ने शुरू में कुछ समय लिया लेकिन फिर अपने रंग में बल्लेबाज़ी करते हुए आउट होने से पहले 29 गेंद में 43 रन की अच्छी पारी खेल गए।
अंत में रोहित और हार्दिक पंड्या ने तेज़ी से बल्लेबाज़ करते हुए 199 के टारगेट को भी बौना साबित कर दिया। गेंदबाज़ी में कमाल दिखाने वाले हार्दिक पांड्या ने बल्ले से भी जलवा बिखेरा। हार्दिक ने सिर्फ 14 गेंद का सामना करते हुए 33 रन की नाबाद पारी खेली और भारत को 18.4 ओवर में ही लक्ष्य के पार पहुँचा दिया।