देखिये :- टेस्ट में वापसी के लिए उत्सुक हैं दिनेश कार्तिक

Published on: Jul 30, 2018 3:17 pm IST|Updated on: Jul 30, 2018 3:17 pm IST

कार्तिक की टेस्ट क्रिकेट में वापसी
इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब केवल दो दिन का समय बचा है. गौरतलब है कि सीरीज से रिलेटेड बीसीसीआइ की औपचारिक वेबसाइट ने बीते दिनों कार्तिक का इंटरव्यू लिया. इसमें उनसे उनकी तैयारी और उम्मीदों पर बात की गई थी.
कार्तिक थोड़े नर्वस हैं क्योकि दस साल बाद उन्हे टेस्ट खेलने का मौका मिला है. इंग्लैंड के खिलाफ यदि किसी मैच में उन्हे मौका मिलता है तो यह लगभग दस साल बाद होगा जब वे टेस्ट में कीपिंग करेंगे.
गौरतलब है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सन्यास लेने के बाद रिद्धिमान साहा भारत के मुख्य विकेटकिपर के रूप में सामने आए थे, पर आईपीएल के दौरान हैदराबाद की ओर से खेलते हुए साहा ने खुद को चोटिल कर लिया था.

 

शानदार प्रदर्शन रहा था 2007 में
कार्तिक ने अपना आखिरी टेस्ट मैच ग्यारह साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था. उस मैच में कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लॉर्ड्स के मैदान पर कुल 60 और ट्रेंट ब्रिज में कुल 77 और अंत में ओवल के मैदान पर कुल 91 रन बनाए थे. भारत ने यह सिरीज 1-0 से जीती थी.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की औपचारिक वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए कार्तिक ने कहा कि,

“मैं थोड़ा उत्सुक और नर्वस हूँ. काफी समय बाद मुझे टेस्ट क्रिकेट में मौका मिला है. मैं अपनी ओर से अच्छा करूंगा. इंग्लैंड में खेलना एक चुनौती है.”

 

टेस्ट क्रिकेट की गुणवत्ता 2007 में काफी ज्यादा थी : कार्तिक
उन्होने आगे कहा कि, ” मेरी याददाश्त काफी कमजोर है इसीलिए मैं ज्यादा गहराई से नहीं बता सकता. मुझे अपने करियर की भी केवल मुख्य घटनाएं याद हैं. यह काफी मुश्किल टेस्ट सीरीज थी. इस सीरीज की खासियत थी कि इसके तीनों मैच में सभी ग्यारह सदस्य वही थे. टीम ने कोई बदलाव नहीं किया गया था. यह काफी मुश्किल सीरीज थी और दोनों टीम में से किसी ने भी कोई बदलाव नहीं किया था. “

 

कोहली और शास्त्री शानदार हैं
33 वर्षीय क्रिकेटर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और भारतीय कोच रवि शास्त्री की उनकी टीम के लिए मेहनत के लिए शानदार कहा. उन्होने बताया कि शास्त्री और कोहली का खेल के प्रति समर्पण देखने ही लायक है, वे दोनों प्रेरक हैं.
आगे उन्होने कहा कि, ” हम एक अच्छी टीम कोम्बिनेशन की तलाश में है, मैं कप्तान और कोच को टीम को आगे नेतृत्व करते हुए देखने के लिए मैं  उत्सुक हूं. वे काफी सकारात्मक हैं, और टीम को प्रेरणा देते है.”

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Watch: Excited Karthik thrilled to don the whites again

Published on: Jul 30, 2018 1:15 am IST|Updated on: Jul 30, 2018 12:52 pm IST

KARTHIK’S COMEBACK IN TEST CRICKET

It’s only two days left for the England-India test series to begin. Dinesh Karthik was seen being interviewed by BCCI.TV on his preparation and expectations.

He seemed to be a bit nervous as he’ll be wearing the gloves in a Test series in England after exactly after 10 years of his impressive knocks against the same opposition.

Wriddhiman Saha got his left thumb injured while playing in the IPL for Sunrisers Hyderabad and is not fit yet. Karthik will be replacing him.

IMPRESSIVE PERFORMANCE IN 2007 TEST SERIES

He last played test series in 2007 in England. He played an impressive cricket scoring 60 runs at Lord’s, 77 runs at Trent Bridge and 91 runs at the Oval, thus leading India’s 1-0 series victory.

“I am feeling nervous and a little excited. After so long, I am playing test cricket. I will give my level best. Playing in England is a challenge in itself”, said Dinesh Karthik to BCCI.TV

QUALITY OF TEST CRICKET WAS VERY HIGH IN 2007: KARTHIK

“I don’t remember so far back, my memory is so bad. I do remember it as the highlight of my career (so far). It was indeed a very hard Test series-one of the very series where all the XI players were the same through the three Tests. It was that competitive. Both the squads did not need to make any changes with the players and that shows the kind of quality of cricket in the contest.”,he added.

ALL PRAISES FOR KOHLI AND SHASTRI

The 33-year-old cricketer was also seen praising Indian captain Virat Kohli and coach Ravi Shastri for their hard work and dedication they are putting in the practice session.

“We are looking forward to it as a collective squad and we are very excited to see the captain and coach leading us from the front. They are putting in a lot of positive energy and positive vibes, so at this point of the practice, we are all ready to face them”, he concluded.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article