देखिये :- राशिद ने फेंकी ‘सदी की सबसे उम्दा गेंद’
Published on: Sep 12, 2018 2:55 pm IST|Updated on: Sep 12, 2018 2:55 pm IST
पांचवे दिन के तीसरे सत्र में, के एल राहुल की संघर्षशील पारी का अंत करते हुए, अदिल राशिद ने शेन वॉर्न की फेंकी गई सदी की सबसे उम्दा गेंद जैसी ही गेंद डाली. गौरतलब है कि राहुल 149 के निजी स्कोर पर खेल रहे थे और राशिद की करिश्माई गेंद न पढ़ पाने के कारण वे आउट हो गए. मुकाबले के इसी लम्हे में भारत के लिए मैच का रुख बदल गया और भारत ने 118 रनों से मुकाबला गवां दिया. सीरीज पर इंग्लैंड ने पहले ही कब्जा किया हुआ था और अंतिम मुकाबले के बाद इंग्लैंड ने 4-1 के स्कोर से सीरीज जीत ली.
dream delivery for #Rashid and
another view of legendary @ShaneWarne delivery pic.twitter.com/kUEzY3bxHp— Raina rasigan (@raina_rasigan) September 11, 2018
के एल राहुल और ऋषभ पंत ही केवल ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होने इंग्लैंड के खिलाफ संघर्ष किया. दुर्भाग्यवश राहुल राशिद का शिकार हुए, और राशिद ने राहुल को चकमा देकर उनका विकेट अपने नाम किया. 82वें ओवर में फेंकी गई यह पहली गेंद अप्रत्याशित रूप से 10 डिग्री तक घूम गई.
"It has taken something very special to remove Rahul"
Stunning innings from the Indian batsman but Rashid rips one in the rough and England have their breakthrough.
India 325-6
Watch ???????#ENGvIND?? on Sky Sports Cricket or follow: https://t.co/monTXhlnfq pic.twitter.com/K3wcViySQz
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) September 11, 2018
क्रिकेट देख रहे दर्शकों ने इसे इक्कीसवीं सदी की सबसे उम्दा गेंद का नाम दे दिया. गौरतलब है कि 1993 में शेन वॉर्न ने माइक गेटिंग का विकेट लेने के लिए ऐसी ही गेंद फेंकी थी. उस वक़्त के विशेषज्ञों ने उस गेंद को बीसवीं सदी की गेंद का खिताब दिया था.
Ball of THIS century.
Brilliant by Rashid.
cc @ShaneWarne https://t.co/uuRY8AuGQ6— Piers Morgan (@piersmorgan) September 11, 2018
464 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए राहुल और पंत ने मैदान पर लगी देर तक अपने पांव जमा कर रखे थे. दोनों ही बल्लेबाजों ने इस दौरान शतक लगाया. के एल राहुल ने 224 गेंदो पर 149 रन बनाए और पंत ने 146 गेंदों पर 114 रन. दुर्भाग्यवश राशिद के 2/63 के शानदार स्पैल के कारण भारत अंत में हार गया.
Nobody interested in Rashid bowled the ‘Ball of The 21st Century’ narrative? That spun miles…. #EngvInd #Rahul
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 11, 2018