वॉर्न चाहते हैं कि यह बल्लेबाज जेम्स एंडर्सन की रिदम तोड़े!
Published on: Aug 30, 2018 5:40 pm IST|Updated on: Aug 30, 2018 5:40 pm IST
दिग्गज ऑस्ट्रेलियन लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा है कि जेम्स एंडर्सन की रिदम को तोड़ना होगा, और उनकी गेंदों पर प्रहार करना होगा. उन्होने भारतीय सलामी बल्लेबाज के. एल. राहुल को ऐसा करने की सलाह दी.
एक अखबार के साथ बात करते हुए, वॉर्न ने कहा कि एंडर्सन इन परिस्थितियों में शानदार हैं. जब वे पूरी रिदम में होते हैं तब उनपर पार पाना काफी कठिन होता है. पूर्व लेग स्पिनर ने कहा कि जितना अच्छा गेंदबाज हो, उसके खिलाफ उतना ही आक्रामक रवैया अपनाएं.
रिकॉर्ड के अनुसार वॉर्न की बातें कई मायनों में सच हैं. एंडर्सन मौजूदा स्थिति में सीरीज के प्रमुख गेंदबाज हैं. उन्होने इस सीरीज में 17 विकेट लिए हैं और जो कि सबसे ज्यादा है. उनकी औसत भी शानदार है, उनकी औसत 14.88 है. उन्होने इंग्लैंड का न्यू बॉल अटैक संभाला है और ये निश्चित किया हमेशा की भारत के ऊपरी क्रम पर हमेशा दबाव बना रहे.
वॉर्न ने कहा कि के एल राहुल की जिम्मेदारी बनती है कि वे जिम्मी की रिदम तोड़े और उन्हे सेट न होने दें. वॉर्न ने कहा कि राहुल का यह करना देखने लायक होगा.
वॉर्न ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 999 विकेट लिए हैं. उन्होने विराट कोहली की काफी तारीफ की, वॉर्न ने कहा कि कोहली किसी भी प्रारूप में खेल सकते हैं. वॉर्न जिन्हे की विश्व का सबसे महान लेग स्पिन गेंदबाज कहा जाता है, उन्होने माना कि कोहली को अभी से महान मानना काफी जल्दी होगा, पर जिस प्रकार वे खेलते हैं, उन्हे तेंदुलकर और लारा की श्रेणी में रखना गलत नहीं होगा.
भारत और इंग्लैंड के मध्य चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा. पहले दो मुकाबले हारने के बाद, भारतीय टीम ने शानदार ढंग से वापसी की है और तीसरा मुकाबला जीता है. वॉर्न ने कहा कि भारत को दो स्पिन गेंदबाज खिलाने चाहिए, क्योंकि इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजी को मदद मिलेगी.