इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने रायडू को बताया चार नंबर के लिए सही विकल्प
Published on: Nov 3, 2018 4:13 pm IST|Updated on: Nov 3, 2018 4:19 pm IST
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को मिली शानदार जीत की जमकर तारीफ की है। लक्ष्मण ने पुणे वनडे में मिली हार को महज एक इतफाक बताया। वही लक्ष्मण ने अंबाती रायडू की मौजूदा फॉर्म को भारतीय टीम के लिए इस सीरीज की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया।
नंबर 4 पर फिट है रायडू
.@RayuduAmbati departs after scoring his 3rd ? off 80 deliveries #INDvWI.
What an innings from Rayudu this has been! pic.twitter.com/0flMaT1Cbc
— BCCI (@BCCI) October 29, 2018
वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अंबाती रायडू की तारीफ करते हुए उनको चार नंबर की पोजिशन के लिए उपयुक्त बताया। लक्ष्मण ने रायडू की शानदार फॉर्म को टीम इंडिया के लिए राहत की बात बताया। लक्ष्मण ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की टेक्निक और उनके लगातार स्ट्राइक रोटेट करने की कला की भी जमकर तारीफ की। गौरतलब है कि हाल ही में समाप्त हुई विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अंबाती रायडू ने एक शतक और एक अर्धशतक के साथ पांच मैचों में 217 रन बनाए थे। यही नही रायडू ने एशिया कप में भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। जिसके चलते उनको विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में चार नंबर पर खेलना का मौका दिया गया था। हालांकि इस सीरीज की शुरुआत में ही कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि टीम रायडू को नंबर चार की पोजिशन के लिए पर्याप्त मौके देगी। विंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद अब रायडू का वर्ल्ड कप में नंबर चार की पोजिशन पर खेलना तय माना जा रहा है।
Clinical performance by India, today. Was good to see the bowlers stepping up as well and was particularly happy to see the spell from young Khaleel after top knocks from Rohit and Rayudu earlier #IndvWI
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 29, 2018
खलील से भी खुश लक्ष्मण
Khaleel Ahmed on fire ???
Windies reduced to 56/6 in 13.4 overs #INDvWI pic.twitter.com/RIGE2H95bG
— BCCI (@BCCI) October 29, 2018
वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज खलील अहमद के विंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन को लेकर खुशी जाहिर की। लक्ष्मण ने कहा की खलील के पास पेस के साथ साथ गेंद को दोनों तरफ घूमाने की कला है, जो की उनको एक बेहतरीन गेंदबाज बनाती है। लक्ष्मण ने वर्ल्ड कप से पहले खलील को पर्याप्त मौके देने की बात भी की। और खलील को भारतीय गेंदबाजी का भविष्य बताया।
यह भी पढ़े – I want to be like Ms Dhoni:Krunal Pandya
विंडीज के खिलाफ जीत शानदार
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली शानदार जीत की जमकर तारीफ की है। लक्ष्मण ने विंडीज के खिलाफ पुणे वनडे में मिली हार को महज एक इतफाक बताया। लक्ष्मण ने भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर की भी तारीफ की, वही टीम के मिडिल ऑर्डर के प्रदर्शन को चिंता का विषय बताया। लक्ष्मण ने कहा की टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने पर मिडिल ऑर्डर बेहद दबाव में नजर आया है। गौरतलब है की तीसरे वनडे मुकाबलें में टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने पर भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर भी रन बनाने में नाकाम रहा था। जिसके चलते तीसरे वनडे में टीम को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय टीम को चेताते हुए विंडीज टीम को टी20 में हल्के में ना लेने की हिदायत दी। वीवीएस ने कहा की कार्लोस ब्रेथवेट, किरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल के टीम से जुड़ने के बाद विंडीज की टीम कही ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में विराट और धोनी के बिना खेल रही युवा भारतीय टीम के लिए विंडीज से पार पाना आसान नही होगा।