रोहित की कप्तानी को लेकर इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान
Published on: Nov 13, 2018 6:06 pm IST|Updated on: Nov 14, 2018 10:36 am IST
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। लक्ष्मण ने रोहित की कप्तानी की जमकर तारीफ की है। लक्ष्मण ने कहा की रोहित एक निडर कप्तान है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले धवन की फॉर्म में वापसी को लक्ष्मण ने भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर बताया। वही ऋषभ पंत को अपने शॉटस को लेकर सर्तक रहने की सलाह दी।
दमदार कप्तान है रोहित
विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से मिली जीत के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। पूर्व बल्लेबाज ने कहा रोहित ने जिस तरह से इस सीरीज में कप्तानी की वह सराहनीय है। लक्ष्मण ने कहा की रोहित कप्तान के तौर पर फील्ड में हर वक्त मुस्तैद नजर आते है और उनके प्लान एकदम स्पष्ट होते है। लक्ष्मण ने रोहित की तारीफ करते हुए उनको निडर कप्तान बताया। उन्होने कहा की हिटमैन कप्तानी करते वक्त प्रयोग करने से बिलकुल नही घबराते है। लक्ष्मण ने हिटमैन की लखनऊ में खेली शकतकीय पारी की भी जमकर तारीफ की और उसे यादगार पारी बताया। लक्ष्मण ने कहा की उन्होने कुछ ही ऐसे बल्लेबाज देखे है, जिनके पास ताकत और नजाकत दोनों मौजूद होती है और रोहित उन बल्लेबाजों में से एक है।
Serious effort from the lads to clinch the series. Lots of character in the squad, future is bright. By the way this is @imK_Ahmed13 3rd trophy raise ? #TeamIndia @BCCI pic.twitter.com/Os4NbHNqrh
— Rohit Sharma (@ImRo45) November 12, 2018
धवन की फॉर्म शुभ संकेत
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने शिखर धवन की आखिरी मैच में खेली शानदार पारी को भारतीय टीम के लिए राहत की सांस बताया। लक्ष्मण ने कहा की ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले गब्बर की फॉर्म में वापसी टीम के लिए अच्छी खबर है। गौरतलब है की शिखर धवन विंडीज के खिलाफ वनडे और शुरुआती दो टी20 मैचों में रन बनाने के लिए जूझते नजर आए थे। गब्बर ने आखिरी टी20 मुकाबलें में 62 गेंदों में 92 रन की तूफानी पारी खेल टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था।
Congratulations @SDhawan25 on winning #JanaBankablePlayer of the #INDvWI T20I Series for your reliable batting performances through the matches. pic.twitter.com/t9jRhl4WEn
— JanaBankable (@janabankable) November 12, 2018
पंत को सीखने की जरुरत
FIFTY!@RishabPant777 joins the party and brings up his 1st T20I half-century.#TeamIndia 152/2 after 16 overs, need 29 more runs to win this game #INDvWI pic.twitter.com/xhRAt7Rbw6
— BCCI (@BCCI) November 11, 2018
वीवीएस ने आखिरी टी20 मुकाबलें में ऋषभ पंत द्वारा खेली ताबड़तोड़ पारी की भी तारीफ की। हालांकि लक्ष्मण ने ऋषभ को उनके शॉट् सिलेक्शन को लेकर सतर्क रहने की हिदायत दी। लक्ष्मण ने कहा की बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को समझने की जरुरत है की उनकी मजबूती ही उनके लिए कमजोरी साबित हो सकती है। लक्ष्मण ने कहा की ऋषभ को एक बल्लेबाज के तौर पर अभी काफी कुछ सीखने की जरुरत है।
सफेंद गेंद के बेस्ट गेंदबाज है कुलदीप
And, the Paytm Man of the Match for the 1st T20I goes to @imkuldeep18 ??#INDvWI pic.twitter.com/Ni6QwJK0yO
— BCCI (@BCCI) November 4, 2018
लक्ष्मण ने विंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमरा और कुलदीप यादव को सफेंद गेंद का बेस्ट बॉलर बताया। वीवीएस ने कहा की जसप्रीत बुमरा और कुलदीप यादव बेहतरीन गेंदबाज है। उन्होने कहा की कुलदीप सफेंद गेंद के सबसे शानदार गेंदबाज है, उनका गेंद पर पूरी तरह से कंट्रोल है और उनके पास बल्लेबाजों को फासने की शानदार ट्रिक मौजूद है।