भारतीय दिग्गजों में विराट का स्थान, विशेष है : संजय मांजरेकर

Published on: Aug 7, 2018 12:40 pm IST|Updated on: Aug 7, 2018 12:40 pm IST

पूर्व अंतराष्ट्रीय बल्लेबाज और कमेन्टेटर संजय मांजरेकर से जब विराट की प्रथम रैंकिंग के बारे में राय पूछी गई तब उनकी राय ने पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी. एक इंटरव्यू में मांजरेकर से जब विराट की बल्लेबाजी के बारे में पूछा गया तब उन्होने कहा कि विराट एक विशेष प्रतिभा है. वह केवल एक दिग्गज बल्लेबाज ही नहीं बल्कि दिग्गज बल्लेबाजों में भी अनोखा है. उसका स्थान विशेष है.

 

मांजरेकर एक डेविड रिचर्डसन ( आईसीसी के चीफ एक्जीक्यूटिव), जेसन रॉय (इंग्लिश बल्लेबाज), मार्क निकोलस ( पूर्व हैम्पशायर ब्रॉडकास्टर) के साथ एक चर्चा में जुड़े थे.

 

संजय ने विराट पर अपनी राय रखते हुए कहा कि, विराट की प्रतिभा अतुलनीय है. उन्होने भारतीय जल का उदाहरण देते हुए समझाया. लोग जिस तरह बनारस के पानी की शुद्धता की बात करते हैं, उसी तरह हर पीढ़ी में हमारे महान खिलाड़ियों की भी बात होती है. भारतीय जमीन से हर पीढ़ी में एक महान खिलाड़ी निकलता है.

 

 

मांजरेकर ने आगे कहा कि जैसे सुनील गावस्कर के 1987 में सन्यास के बाद हमें 1989 में सचिन मिले, फिर उनके सन्यास के बाद अब हमारे पास कोहली हैं, जो सबसे ज्यादा खास हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाने के बाद विराट ने रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उन्होने दोनों पारियों में 149 और 51 रन बनाए. दुर्भाग्यवश भारत यह मैच इंग्लैंड से 31 रन से हार गया. पर विराट की ये पारियां यादगार और एतिहासिक हैं. विराट की बल्लेबाजी मुकाबले को जीतने के लिए काफी नहीं थी क्यूंकि दूसरी ओर से कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे रहा था.

 

भारत और इंग्लैंड की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि विराट अपने पिछले दौरे की तरह पूरी तरह फेल हो जाएंगे. लोगों के मन में यही प्रश्न था कि क्या विराट अपने प्रदर्शन में सुधार कर पाएंगे. विराट के लिए 2014 का दौरा काफी भयानक था, उन्होने 10 पारियों में केवल 134 रन बनाए थे, जिसमे से दो बार उन्हे शून्य पर भी पवेलियन लौटना पड़ा था. पर पहले मुकाबले में दोनों पारियों में कुल 200 रन बनाकर, विराट ने सभी विरोधियों का मूह बंद करा दिया. वह इस मुकाबले में अकेले योद्धा थे. संजय ने कहा कि सभी को विश्वास था कि विराट अच्छा करेंगे. जेसन रॉय ने भी संजय का समर्थन किया, परंतु रॉय ने यह भी कहा कि, “निश्चित ही विराट एक दिग्गज बल्लेबाज और चुस्त दुरुस्त धावक और फील्डर है, पर इंग्लैंड टीम विराट का तोड़ निकाल लेगी, हम उनसे नहीं डरते.”
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Virat Kohli is unique among Indian greats, says Manjrekar

Published on: Aug 7, 2018 11:29 am IST|Updated on: Aug 7, 2018 11:29 am IST

Former Indian International and commentator Sanjay Manjrekar was asked about rating Virat Kohli as a batsman then what he said is something which created buzz. Sanjay was asked in an interview about Virat as a batsman he told, Virat is a great talent, and he is not only a great batsman, but he has a special place even in Indian greats.

Manjrekar took part in a debate with David Richardson (The Chief Executive of International Cricket Council), Jason Roy (English Batsman), Mark Nicolas (Former Hampshire cricketer, Broadcaster).

Sanjay presented his view on Virat by calling him a special Indian great. He also took an example of Indian water. He said people talk about the contaminated water of Benaras but generation after generation that Indian water gave us many great players.

Image Credit: @Twitter

Manjrekar expressed his view by saying, Sunil Gavaskar took retirement in 1987, just after two years we got Sachin and then comes Virat, and he is special among them.

Even in the MRF Tyres ICC Test Rankings, Virat Kohli became No.1 Test Batsman after adding crucial runs on the scorecard; he scored 149 and 51 in both of his innings in the first Test played at Edgbaston still India lost by 31-runs. Virat’s knock helped Indian batting line-up, but no one was there to receive the baton on the other end.

Before India was heading into the series, there were many talks about Virat’s performance in England as he had a disastrous tour in 2014. He managed to score only 134 runs in Five Test But after four years, He overcome the fault in his technique and scored a flamboyant 200 runs in Birmingham Test. He was looking like a lone warrior.  Sanjay said, he is an accurate illustration of Self-Belief, he is the biggest asset of the Indian cricket. Sanjay was backed by Jason Roy, but he said, “We are not scared of him”.
Like this article? For more sports news & best fantasy prediction, visit IndiaFantasy.com

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article