IND vs WI 2nd ODI : 37वां शतक जड़ते ही किंग कोहली ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड्स
Published on: Oct 24, 2018 6:03 pm IST|Updated on: Oct 24, 2018 6:32 pm IST
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर दिखा दिया कि आखिर क्यों उन्हें मॉडर्न डे किंग कहा जाता है. विराट कोहली ने लगातार दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ दिया. विशाखापत्तनम में खेले जा रहे इस मैच में कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए कुल 157 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और चार छक्के निकले.
इससे पहले कोहली ने गुवाहाटी वनडे में भी 140 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. कुल मिलाकर ये कोहली का 37वां वनडे शतक है. इस मैच में कोहली ने कई अनगिनत रिकॉर्ड बनाए और तोड़े भी. तो चलिए आपको बताते हैं कोहली के द्वारा बनाए गये ऐसे ही उन पांच बड़े रिकॉर्ड पर एक नजर :
1) सबसे तेज 1000 वनडे रन :
विराट कोहली ने साल 2018 में अपने वनडे और टेस्ट क्रिकेट दोनों में हजार रन पूरे कर लिए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने टेस्ट मैच में हजार रन पूरे किये थे. जबकि आज उन्होंने वनडे में इस साल हजार रन पूरे किये. आपको बता दें, उन्होंने ये मुकाम 11 पारी खेलकर ही हासिल किया. जो अब एक नया रिकॉर्ड बन गया है. इससे पहले हाशिम अमला ने 15 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे किये थे.
2) साल में सबसे ज्यादा 150 वनडे रन :
विराट कोहली ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, और वीरेंदर सहवाग की बराबरी कर ली है. कोहली से पहले इन तीनों बल्लेबाजों ने एक किसी एक साल में 150 से ज्यादा रनों की पारी दो बार खेली थी.
3) बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 150 रन :
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान आठ बार 150 से ज्यादा रनों की पारी खेली है. जबकि वनडे में उन्होंने दो बार ये कारनामा किया है. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमेन ने भी आठ बार 150 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं, दो मर्तबा वनडे में स्ट्रॉस ने भी ये मुकाम हासिल किया है.
4) घरेलू सरजमीं पर सबसे तेज 4000 रन :
विराट कोहली ने आज भारतीय सरजमीं पर 4000 वनडे रन पूरे कर लिए. इस मुकाम को हासिल करने में उन्हें 78 पारी लग गये. जोकि सबसे तेज भी है. सचिन तेंदुलकर ने यही कारनामा 92 वनडे पारियों में किया था.
(Pic Credit : BCCI)
5) सबसे तेज दस हजारी :
किंग कोहली ने महज 205 पारियों में अपने वनडे करियर में दस हजार रन बनाए. जबकि सचिन तेंदुलकर ने इतने ही रन बनाने के लिए 258 पारियों का सहारा लिया था.