खत्म हुआ कोहली का टेंशन, ये खिलाड़ी करेगा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी

Published on: Oct 20, 2018 4:51 pm IST|Updated on: Oct 22, 2018 6:06 pm IST

युवराज सिंह के जाने के बाद भारतीय टीम को चौथे नम्बर के बल्लेबाज की कमी खल रही थी. इस नम्बर पर कई बल्लेबाज को आजमाया गया. जिसमें श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, मनीष पांडे आदि जैसे कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. लेकिन, अंत में अम्बाती रायडू ही इस नम्बर पर सफल बल्लेबाज बनकर उभरे. आपको बता दें, Ambati Rayudu ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो अर्धशतक लगाए थे. साथ ही उन्होंने हर पोजीशन पर खुद को साबित किया. ऐसे में कप्तान Virat Kohli भी रायडू को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट हो गये हैं. कोहली ने साफ़ कर दिया है कि अब अम्बाती रायडू ही चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करेंगे.

 

Related: ये पांच भारतीय खिलाड़ी तोड़ सकते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड्स

रायडू करेंगे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी

Virat Kohli ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “लंबे समय से हम जिस एक नंबर की परेशानी हल करने की कोशिश कर रहे हैं वो है नंबर चार. हमने कई खिलाड़ियों को मौके दिए लेकिन दुर्भाग्य से हर कोई अपनी जगह पक्की करने और मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहा. रायडू ने नंबर 4 के लिए खुद को साबित किया है. साथ ही उनका प्रदर्शन एशिया कप में अच्छा रहा.  अब बात सिर्फ विश्व कप से पहले उन्हें पर्याप्त समय देने की है और हमारी इस नंबर की समस्या हल हो जाएगी. ”

Pic Credit: DNA India

कोहली ने आगे कहा, “टीम को एहसास हुआ और मैने भी देखा कि रायडू मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की भूमिका निभाने के लिए सही है. हमे लगता है कि मध्यक्रम अब थोड़ा ज्यादा संतुलित है। हमे ये भी लगता है कि वो इस नंबर पर खेलने के लिए सही खिलाड़ी हैं. रायडू के पास अनुभव है.  उसने अपने राज्य की और आईपीएल टीम के लिए कई मैच जीते हैं.  भारत के लिए उसका वनडे रिकॉर्ड पहले से ही अच्छा है.  मुझे लगता है कि बल्लेबाजी क्रम की परेशानी हल हो गई है.”

Pic Credit: Deccan Chronicle

 

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अम्बाती रायडू अपने कप्तान के भरोसे पर सही खरे उतर पाएंगे या नहीं? आपको बता दें, कल गुवाहाटी में भारत और वेस्टइंडीज के पहला मैच खेला जाएगा. पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने हो रही है. इससे पहले दोनों टीमें टेस्ट सीरीज में भिड़ी थी. जिसमें भारतीय टीम ने मेहमान को 2-0 से पराजित किया था.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article