कोहली-रोहित के नाम विराट रिकॉर्ड्स

Published on: Oct 22, 2018 6:54 pm IST|Updated on: Oct 23, 2018 10:34 am IST

विश्व के नंबर एक और दो रैंकिंग के बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेल कई कर्तिमान अपने नाम कर लिए। विराट और रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 246 रनों की साझेदारी कर टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शानदार जीत दिलाई। कोहली और रोहित की इस साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज से मिले 323 रनों के लक्ष्य को आसानी से चेस कर लिया।

 

रोहित और विराट के नए कर्तिमान

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 246 रनों की साझेदारी कर कई  रिकॉर्ड अपने नाम किए। दोनों ने पांचवी दफा 200+ से ज्यादा की साझेदारी कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो इकलौते ऐसी जोड़ी ब है जिन्होने यह कारनामा अपने नाम किया है। इससे पहले 4 बार 200+ की साझेदारी करने का रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर और सौरभ गांगुली के नाम था। इतना ही नही विराट और रोहित ने 15वीं बार शतकीय साझेदारी कर कुमार संगाकारा-महिला जयवर्धने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। उनसे आगे सचिन-गांगुली(26), तिलकरत्ने दिलशान- कुमार संगाकारा(20), एडम गिलक्रिस्ट-मैथ्यू हैडन(16) ही  है।

 

कोहली का विराट अवतार

विराट कोहली लगातार तीन कैलैंडर ईयर  में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए है।  वही रन मशीन कोहली ने 5 कैलेंडर ईयर में 2000 से ज्यादा रन बना सचिन तेंडुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट से आगे अब बस कुमार संगाकारा है जिन्होने 6 कैलेंडर ईयर में 2000 से ज्यादा रन बनाए है। यही नही विराट  की यह कप्तान के तौर पर 50वें मैच में यह 14वीं सेंचुरी है। उन्होने एर्बी डिविर्लियस के कप्तान के तौर लगाए  13 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। अब उनसे आगे सिर्फ रिंकी पॉन्टिंग है जिन्होने 22 शतक लगाए है।

 

हिटमैन भी नही किसी से कम

वनडे क्रिकेट में तीन बार डबल सेंचुरी लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 152 रनों की इस  पारी की बदौलत कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। रोहित इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए है जिन्होने वनडे क्रिकेट में छह दफा 150 रन का अांकड़ा छुआ है। रोहित ने सचिन और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होने 5 बार यह कारनामा किया था। हिटमैन वनडे में 20 शतक लगाना वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए है। रोहित ने छक्के लगाने के मामलें में गांगुली को पीछे छोड़ दिया है, गांगुली ने वनडे क्रिकेट में 189 छक्के लगाए थे। जिसे पीछे छोड़ते हुए रोहित के नाम अब 194 छक्के है। रोहित से अब सचिन(195) और धोनी(210) ही आगे है।

 

भारत मस्त कैरिबियाई पस्त

गुवाहाटी में खेल गए वनडे मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ 323 रनों का लक्ष्य का पीछा करने वाली भारतीय टीम दुनिया की दूसरी टीम बनी। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने शुरुआती झटकों से उभरते हुए हिटमेयर के शानदार शतक की बदौलत   8 विकेट के नुकसान पर 322 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। टीम की ओर से हिटमेयर ने ताबड़तोड़ 78 गेंदो में 106 रन बनाए, तो वही पॉवेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

 

नही चलें गेंदबाज

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने टीम को निराश किया टीम की ओर से चहल को छोड़ को हर गेंदबाज ने जमकर रन लुटाए। मोहम्मद शमी ने महज 8 ओवरों में 70 रन दिए जिसके चलते कैरिबियाई टींम इतने बड़ा टारगेट रख पाने में कामयाब रही।सीरीज का दूसरा मैच 24 अक्टूबर को विशााखापटनम में खेला जाएगा।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article