AUS VS IND : तो इस वजह से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली
Published on: Nov 25, 2018 10:41 pm IST|Updated on: Nov 25, 2018 10:54 pm IST
टी-20 मैच में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. निर्धारित 20 ओवर में 164 रन का स्कोर खड़ा किया था ,टीम इंडिया को सीरीज बराबर करने के लिए 165 रनों का टारगेट दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 168 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.
टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली ने 41 गेंदों में नाबाद 61 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली की पारी में 4 करारे चौके और 2 गगनभेदी छक्के भी शामिल थे. कोहली ने 65वें टी-20 मैच में अपने करियर का 19वां अर्धशतक लगाया .
INDIA WIN! ????
Level the three match series 1-1 #AUSvIND pic.twitter.com/m5DeOC6KO2
— BCCI (@BCCI) November 25, 2018
लोकेश राहुल की जगह जब नंबर – 3 पर की बल्लेबाज़ी
अपनी पोस्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत के दौरान कप्तान विराट कोहली ने बताया की शुरआत में ही रोहित और शिखर धवन की शानदार पारी ने मैच को काफी आसान कर दिया था. पुरानी गेंद के साथ विकेट थोड़ा स्लो हो जाता और ऐसा हुआ भी. टी-20 क्रिकेट में कभी भी मोमेंटम बदल सकते हैं. कभी भी आप मैच से दूर जा सकते हैं. लेकिन कभी भी आप जल्दी से मोमेंटम को अपने हक में कर सकते हैं.
मैक्सी-जांपा की तारीफ़ की
कोहली ने बताया,”“मैक्सवेल और जम्पा ने भी काफी अच्छे गेंदबाज़ है और दोनों ने अपनी टीम क लिए काफी अच्छी गेंदबाजी की, खासतौर से मैक्सवेल जैसे एक अच्छे गेंदबाज़ी ही पूरा मैच बदल के रख देती हैं , पूरी तरह से मैच को देखा जाए, तो हमने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. हमारे ओपनर बल्लेबाजों को रोकना बहुत मुश्किल था.”
कोहली की मैच विनिंग पारी
उन्होंने आगे कहा,”मै नंबर-3 पर लोकेश राहुल की जगह इसलिए आया, क्योंकि मै जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करना चाहता था. गेंद के साथ हमारी पकड़ भी मजबूत थी .मेरे ख्याल से यह 180 रन का विकेट था, लेकिन फिर भी हमने ऑस्ट्रेलिया को 164 रन तक ही रोका. मौसम पर किसी का भी नियंत्रण नहीं हैं यह एक ऐसी चीज है जो एक खिलाड़ी के रूप में आपकों समझनी पड़ती हैं.”
कार्तिक ने दिया बखूबी साथ
आगे विराट ने कहा ” अंत में दिनेश कार्तिक ने मेरा अच्छा साथ दिया और हम मैच जीतने में कामयाब रहे , सीरीज का ड्रा होना यह साबित करता हैं, कि दोनों टीमों ने अच्छा खेला , और हमें दर्शकों का जो प्यार मिला. उसे हम काफी खुश हैं और आगे के दौरे में जीत हासिल करने के लिए मोटीवेड भी हैं.”