पृथ्वी शॉ के मुरीद हुए विराट कोहली, कह दी ये बड़ी बात
Published on: Oct 15, 2018 2:08 pm IST|Updated on: Oct 15, 2018 2:09 pm IST
कोहली ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शा की खूब तारीफ की
भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शा ने भारतीय टीम के लिए अपने करियर की शुरुआत बहुत शानदार ढंग से की| उन्हे विंडीज के खिलाफ अपनी पहली ही टेस्ट श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाज़ा गया| गौरतलब है कि उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा और सभी ने उनकी जमकर तारीफ की| विराट कोहली भी उनसे काफी ज्यादा प्रभावित नज़र आए और कोहली ने यह तक भी कह दिया कि जब वे शा की उम्र के थे तब वे उनका दस प्रतिशत भी नहीं थे|
कोहली को लगता है कि शा निडर और प्रभावशाली हैं
विंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम करने के बाद विराट कोहली ने भारतीय मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी शा ने दिए हुए मौके का बखूबी फायदा उठाया है जो कि सराहनीय है| भारतीय कप्तान को लगता है कि शा जैसा सलामी बल्लेबाज टीम को एक अच्छी शुरुआत दे सकता है|
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान पृथ्वी शा ने पारी की शुरुआत करते हुए बड़ी ही आसानी से 70 रन बना लिए थे पर उसके बाद वे एक कवर ड्राइव खेलने के प्रयास में आउट हो गए| इस गलती से कई लोगों ने उनकी प्रतिभा पर सवाल खड़े किए| क्रिकेट प्रेमियों का कहना था कि शा सब्र नहीं दिखा रहे| हालांकि कोहली ने शा का बचाव करते हुए कहा कि वे आक्रामक हैं पर उन्होने मैदान पर लापरवाही नहीं दिखाई थी| कोहली ने कहा कि उनके जैसा निडर बल्लेबाज टीम में होना बहुत जरूरी है|
शा अपने खेल के बारे में काफी भरोसेमंद हैं : कप्तान कोहली
कोहली ने मीडिया को बताया कि पृथ्वी शा अपनी तकनीक के बारे में बखूबी जानते हैं| उन्होने कहा कि उनकी बल्लेबाजी देखकर लगेगा कि वे अगली ही गेंद पर आउट हो जाएंगे| लेकिन कप्तान ने कहा कि उन्हे कोई गेंद बड़ी ही मुश्किल से परेशान कर रही है| कप्तान ने कहा कि उन्होने जब पृथ्वी शा को इंग्लैंड में नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखा वे तब ही उनकी प्रतिभा को जान चुके थे|
भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि पृथ्वी शा बड़े ही नियंत्रण के साथ सभी शॉट खेलते हैं और यह काफी अच्छी बात है कि वे आक्रामक खेल को नियंत्रण के साथ खेलते हैं| यह केवल कुछ ही बल्लेबाजों में नज़र आता है|