कभी-कभी इंसान नही लगते है विराट- तमीम इकबाल

Published on: Oct 24, 2018 4:13 pm IST|Updated on: Oct 24, 2018 4:20 pm IST

@Getty Image

बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। तमीम ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा की वो जिस तरह से बल्लेबाजी करते है, वे कभी-कभी इंसान नही लगते है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा की विराट जिस तरफ से हर मैच में शानदार प्रदर्शन करते है वो किसी करिश्मे से कम नही लगता है। तमीम ने विराट को तीनों फॉर्मेट का बेस्ट बल्लेबाज बताया।

 

करिश्माई बल्लेबाज विराट

तमीम ने विराट की जमकर तारीफ करते हुए विराट को करिश्माई बल्लेबाज बताया। तमीम ने कहा कि विराट जिस तरह से बल्लेबाजी करते है, वे कभी-कभी मुझे आम इंसान नही लगते है। बांग्लादेशी बल्लेबाज ने कोहली को तीनों फॉर्मेट का बेस्ट बल्लेबाज बताते हुए कहा कि, विराट जिस समय बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरते है लगता है कि मानों वो हर एक मैच में शतक लगाने वाले है। तमीम इकबाल ने कोहली के बारे में कहा कि वो ऐसे बल्लेबाज है, जिनको खेलते देखना शानदार रहता है और उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है।

तमीम ने कहा कि पिछलें 12 सालों में उन्होने कई शानदार बल्लेबाज को खेलते देखा है,पर विराट उन सबसे कई आगे खड़े नजर आते है। उन्होने कहा कि विराट ने जिस तरीके से वर्ल्ड क्रिकेट पर अपने बल्लेबाजी से राज किया है, वो शायद ही किसी बल्लेबाज ने किया होगा। विराट इस समय टेस्ट और वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज है। कोहली दिन-प्रतिदिन एक नया कर्तिमान अपने नाम दर्ज करते जा रहे है। रैंकिंग में विराट के आसपास भी कोई बल्लेबाज नजर नही आता है।

 

रिकॉर्ड के बेताज बादशाह कोहली

विराट की खेली हर पारी और हर शतक उनके नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज करा देती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में विराट ने अपने करियर का 36वां लगाया, जिसके बाद किंग कोहली के नाम तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 60 शतक हो गए है। शतक लगाने के मामले में विराट से आगे अब महज चार बल्लेबाज बचे है। सबसे ज्यादा शतक टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के नाम है। सचिन ने कुल मिलाकर 100 शतक लगाए है। विराट जिस तरह से मैच दर मैच अपने खेल में सुधार ला रहे है, उसे देख लगता है कि विराट कई और रिकॉर्ड जल्द ही अपने नाम करेंगे।

 

कप्तानी में भी विराट है कोहली

विराट कोहली ना सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि कप्तानी भी कमाल कर रहे है। विराट ने वनडे में कप्तान के तौर पर खेले 54 मैचों में 40 मैचों में जीत दर्ज की है। यही नही विराट ने टेस्ट क्रिकेट में खेले 42 मैचों में 24 मैचों में जीत का परचम लहराया है। विराट की कप्तानी में भारत ने इस की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में वनडे सीरीज में मात दी थी तो वही श्रीलंका को भी उनके घर में हार का स्वाद चखाया था।

सबसे तेज दस हजारी हुए विराट

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सबसे तेज दस हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है। उन्होने दस हजार रन महज 205 पारियों में बनाए है। विराट पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए है, जिन्होने वनडे में दस हजार रन पूरे किए है। विराट से पहले सचिन, गागुंली, धोनी, दव्रिड ने वनडे क्रिकेट में दस हजार रन पूरे किए है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article