विराट कोहली की बल्लेबाजी पर फिदा हुई ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, कह दी ये बड़ी बात

Published on: Oct 24, 2018 2:28 pm IST|Updated on: Oct 24, 2018 2:37 pm IST

मौजूदा दौर में विराट कोहली रन मशीन के पर्याय बन चुके हैं. कोहली न सिर्फ वनडे में बल्कि क्रिकेट के हर प्रारूप में पिछले तीन-चार सालों से रन बना रहे हैं. सीरीज दर सीरीज, मैच दर मैच कोहली शतक ठोककर क्रिकेट की एक नई गाथा लिख रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें मॉडर्न क्रिकेट का किंग कहा जाता है. कोहली के अंदर रन बनाने की भूख ही उन्हें सबसे अलग बनाता है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने विराट कोहली को फेवरेट बल्लेबाज बताया है.

 

( Pic Credit : cricket.com.au)

 

Virat Kohli पर फिदा मेग लेनिंग

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जहाँ मेग लेनिंग अपने फेवरेट बल्लेबाजों के बारे में बताती नजर आती है. सबसे पहले मेग लेनिंग ने विराट कोहली का नाम लिया. बकौल लेनिंग,” अगर मुझे एक परफेक्ट बल्लेबाज के बारे में कहा जाए, तो मैं सबसे पहले विराट कोहली से शुरुआत करूंगी. जिस तरह कोहली कवर ड्राइव शॉट खेलते हैं. मेरे ख्याल से उनसे बेहतर ये शॉट कोई और नहीं खेल सकता.

 

 

 

विराट कोहली अपने आक्रमक खेल के लिए जाने जाते हैं. कोहली जब भी मैदान में होते हैं. उनमें जोश की कोई कमी नहीं होती. वो गेम को जीतने के लिए अपनी जान तक लगा देते हैं. मानो जैसे क्रिकेट का मैदान नहीं किसी जंग में कोहली उतरे हों. इस पर मेग लेनिंग कहती हैं,” विराट कोहली मैदान में हमेशा सजग रहते हैं. उनके अंदर रन बनाने की भूख रहती है. वो हमेशा ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं. और उनकी यही बात मुझे बेहद अच्छी लगती है. ”

 

महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी बल्लेबाज

 

आपको बता दें, मेग लेनिंग महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी बल्लेबाज हैं. कोहली की तरह ही उनमें शतक लगाने की बड़ी काबिलियत है. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12 शतक लगाने वाली मेग लेनिंग पहली क्रिकेटर हैं. उन्होंने ये कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ अपने 68वीं वनडे पारियों में किया. बता दें, कोहली ने 12 वनडे शतक लगाने के लिए 83 पारियों का सहारा लिया था.

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article