बार्मी आर्मी ने किया विराट को सम्मानित

Published on: Jul 26, 2018 2:53 pm IST|Updated on: Jul 26, 2018 2:53 pm IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली को इंग्लैंड की फैन आर्मी द्वारा अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी ऑफ द इयर के खिताब से नवाजा गया है. यह पहले अभ्यास मैच के खत्म होने के बाद हुआ.

 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने औपचारिक ट्विटर पर विराट की तस्वीर को साझा करते हुए कहा कि, ” बार्मी आर्मी द्वारा भारतीय कप्तान विराट कोहली को अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी ऑफ द इयर, 2017 और 2018 के लिए मिला है.”

 

 

 गौरतलब है कि फिलहाल भारत अपना अभ्यास मैच ऎसेक्स के खिलाफ खेल रहा है,जहां पर कोहली ने 93 गेंदों में कुल 68 रन मारें है. तीन दिनों के इस मैच में अबतक पहला दिन तक का खेल हुआ है, और पहले ही दिन मेहमानों ने कुल छह विकेट खोकर 322 रन बनाएं हैं.

 

भारत ने अपने दोनों विकेट काफी जल्दी खो दिए पर फिर उसके बाद विराट ने मुरली विजय का साथ देते हुए 90 रन की एक शानदार साझेदारी की. जहां के एल राहुल ने 58 रन बनाए तो वहीं दिनेश कार्तिक अब तक 82 पर नाबाद हैं. भारत ने इन सब बल्लेबाजों के योगदान से कुल छह विकेट खोकर 322 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. अभ्यास मैच को चार दिन का रखा गया था, पर भारत के निवेदन करने के बाद इस मैच को अवधि घटाकर केवल तीन दिन कर दी गई है. गौरतलब है कि टीम इंडिया द्वारा मौसम की गर्मी और लू चलने के कारण मैच के दिन घटाने का अनुरोध किया गया था.

 

इस अभ्यास मैच के उपरांत टीम इंडिया बर्मिंघम के लिए रवाना होगी, ताकि वे अपना पहला टेस्ट मैच जो कि एक अगस्त से शुरू होने वाला है, उसे खेल सकें. भारत इस मैच में सभी 18 सदस्यों की सेवा का उपयोग कर सकता है, उन सभी से बैटिंग या बोलिंग कराई जा सकती है. पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला एक अगस्त से शुरू होगी, यह इंग्लैंड टीम के लिए काफी मुश्किल भरा होगा, क्योकि उन्होने भी अबतक कई मैच हारें हैं, गौरतलब है कि इंग्लैंड ने पिछले चार मैच में केवल एक ही मैच जीता है, जबकि बाकी तीन में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा.

 

पिछली बार भारतीय टीम ने आखिरी बार 2014 में इंग्लैंड का दौरा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में किया था, जहां चार मैच की शृंखला में धोनी की टीम को केवल एक  में ही जीत मिली थी, और तीन मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. गौरतलब है कि भारतीय टीम 3-1 की हार से भारत वापस आई थी, और मौजूदा कप्तान विराट कोहली के लिए भी वह दौरान काफी भयावह था.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Virat Kohli gets awarded by Barmy Army

Published on: Jul 26, 2018 12:31 pm IST|Updated on: Jul 26, 2018 12:31 pm IST

India skipper Virat Kohli was awarded with the International Player of the Year award for the year 201-2018 by England’s fan club Barmy Army after the day concluded Day 1 of their practice match against Essex on Wednesday.

The Board of Control for Cricket in India (BCCI) shared Virat’s picture on their official Twitter handle and said, “The @TheBarmy presents #Team India skipper Virat Kohli with the International player of the Year for years 2017 and 2018.”

India played their only warm-up game against Essex, Kohli scored 68 runs off 93 balls as the visitors posted a total of 322/6 on their first day of the three-day warm up match.

India lost its first two wickets early but Virat Kohli along with Murali Vijay steadied the innings as they added a partnership of 90.

While KL Rahul scored 58 runs, Dinesh Karthik remained unbeaten on 82 runs to help India post 322/6 at the end of the day.

The match was supposed to go on for four days but it was reduced to three after India requested to shorten it by a day due to heat waves and the tight schedule.

Now team India will be travelling to Birmingham a day earlier than planned to play the first Test scheduled for Wednesday in Edgbaston.

India can use the services of all 18 members of the squad who will be available to bat and bowl.

The five-match Test series, slated to begin from August 1, will also be a Test for the English side as the team have lost last three of their Test series and have managed to have just one win under their belt.

The last time India visited England was in 2014 under the captaincy of Mahendra Singh Dhoni where India lost the series 3-1 after the first match ended with a draw.

Like this article? For more sports news & best fantasy prediction, visit IndiaFantasy.com

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article