IND vs AUS : विराट कोहली पर भड़के बिशन सिंह बेदी, बोले-सिर्फ मनमानी करते हैं कोहली
Published on: Nov 19, 2018 5:54 pm IST|Updated on: Nov 19, 2018 5:55 pm IST
भारतीय क्रिकेट के महान लेग स्पिनर बिशन सिंह बेदी हमेशा अपने कड़क बयानों के लिए जाने जाते हैं. बिशन सिंह बेदी का व्यक्तित्व ही कुछ ऐसा रहा है. लेकिन, कभी-कभी बेदी का बयान क्रिकेट जगत को नागवार गुजरता है. इस बार भी बिशन सिंह बेदी ने कुछ ऐसा ही बयान दिया है. जिससे विवाद छिड़ सकता है. बिशन सिंह बेदी ने कहा है कि कोहली मनमानी करते हैं. सब चीज कोहली के अनुसार होता है.
मनमानी करते हैं विराट कोहली
गौरतलब है कि पिछले दिनों साहित्य आज तक प्रोग्राम में भारत के इस स्पिनर ने कोहली-कुंबले विवाद पर तूल दिया है. बेदी ने कहा,” विराट कोहली को करना चाहते हैं. वो करते हैं. और हमलोग उसे करने दे भी रहे हैं. अनिल कुंबले ने भी यही किया. उन्होंने आसानी से इसे होने दिया. आपको बता दें, विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच साल 2017 में लड़ाई हुई थी. जिसके कारण कुंबले ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था.
IND VS AUS 2018: मुकाबले से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा-जंग के लिए तैयार हैं हम
आपको जानकर हैरानी होगी कि कुंबले के कार्यकाल में भारत ने वेस्टइंडीज (2-0), न्यूजीलैंड(3-0), इंग्लैंड(3-0), बांग्लादेश (1-0) और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से टेस्ट सीरीज में हराया था. इसके अलावा कोहली की टीम ने आठ वनडे मुकाबले भी अपने नाम किये थे. कुंबले के बाद रवि शास्त्री को कोच बनाया गया था. जिसके कार्यकाल में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा.
सिर्फ विराट कोहली पर टिकी है टीम इंडिया
बिशन सिंह बेदी ने आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर भी बात की. बेदी ने कहा, “भारतीय टीम बहुत अच्छी है. लेकिन, देखने वाली बात ये थी कि हमारी टीम इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका गयी थी. और दोनों ही टीमें काफी कमजोर थी. हाँ, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर जरूर बैन लगा है. मगर, कोई भी टीम सिर्फ दो खिलाड़ियों पर टिकी हुई नहीं होती है. जहाँ तक हमारी टीम की बात है यहाँ सिर्फ कोहली है. जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कोहली पर कितना दबाव होगा. बतौर कप्तान और बल्लेबाज भी. “