ड्यूक्स बॉल के मालिक का बड़ा बयान, कहा- मूर्ख नहीं हैं कोहली

Published on: Oct 20, 2018 4:30 pm IST|Updated on: Oct 20, 2018 4:58 pm IST

@Getty Image

SG BALLS VS DUKES  गेंद की लड़ाई में कूदे ड्यूक गेंद के मालिक

SG गेंद और ड्यूक गेंद पर चल रहे मामले पर ड्यूक गेंद के मालिक दिलिप जजोड़िया का बयान आने के बाद अब और भी तनावपूर्ण हो गया है। ज्ञात हो की ड्यूक औऱ SG गेंद के मैच में उपयोग को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा ड्यूक गेंद की मांग करने पर ड्यूक गेंद के मालिक नद भी इस पर टिप्पणी करते हुए कहा है की कोहली कोई मूर्ख नही हैं की वह वेस्ट इंडीस के खिलाफ टेस्ट सीरिज़ में जीत दर्ज करने के बावजूद
ड्यूक गेंद की मांग कर रहे हैं।

कोहली के बयान पर अपनी बात रखने के साथ ही ही ड्यूक के मालिक दिलीप ने भूतपूर्व भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन के इन प्रकरण पर ज़ाहिर किए नज़रिये को गलत बताया।

दिलीप जजोड़िया ने की अज़हरुद्दीन की आलोचना

हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने कहा था की भारतीय टीम 1990 के बाद घरेलू मैदान पर SG गेंद के उपयोग के बाद ही हावी होने में कामयाब रही है। अज़हरुद्दीन के अनुसार भारतीय परिस्थिति के अनुसार
ड्यूक के मुकाबले SG गेंद का उयोग करना बेहतर है।

 

 

अज़हरुद्दीन के इस बयान के बारे में दिलीप जजोड़िया से पूछे जाने पर जजोड़िया ने कहा की अज़हर बड़े खिलाड़ी हैं और वह अज़हरुद्दीन के नज़रिए का सम्मान करते हैं लेकिन दिलीप जजोड़िया को लगता है की अज़हर का नज़रिया
इस मामले पर गलत है।

जजोड़िया ने विराट कोहली, उमेश यादव समेत अन्य दूसरे खिलाड़ी का ज़िक्र करते हुए कहा की ये लोग कोई मूर्ख नही हैं की वेस्ट इंडीस के खिलाफ घरेलू मैदान पर बेहतरीन जीत दर्ज करने के बावजूद ड्यूक गेंद की मांग कर रहे हैं।
दिलीप जजोड़िया ने अज़हर के बयान पर आगे कहा की अहज़र का बयान बीते दिनों को लेकर सही हो सकता है लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में उनका बयान प्रासंगिक नही है।जजोड़िया ने अपने बयान मे आगे कहा की कोहली
का बयान प्रेस कॉन्फ्रेंस में गेंद को ले कर सभी ने देखा।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article