AUS vs IND: जानें किस बात पर हुई विराट और पेन में नोकझोंक
Published on: Dec 17, 2018 3:49 pm IST|Updated on: Dec 17, 2018 4:32 pm IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान जुबानी जंग यूं तो बेहद आम बात है। एडिलेड टेस्ट मैच में इसकी कई झलकियां भी देखने को मिली थी। लेकिन पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे और चौथे दिन विराट कोहली और टिम पेन के बीच नोकझोंक देखने को मिली।दोनों ही कप्तान एक दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आए।
Banter! https://t.co/vFJG3TSuCy #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 16, 2018
चौथे दिन भी आमनें सामनें आए दोनों कप्तान
पर्थ के मैदान पर खेलें जा रहें दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और टिम पेन की बीच जुबानी जंग देखने को मिली। मैच के तीसरे दिन शुरु हुई जुबानी जंग चौथे दिन भी देखने को मिली। दोनों के बीच काफी देर तक नोकझोंक देखने को मिली। जिसका अंत अंपायर क्रिस गैफनी ने दोनों कप्तानों को समझते हुए किया। दरअसल यह किस्सा मैच के तीसरे दिन शुरु हुआ था। जब स्लिप में खड़े विराट ने एक कैच की अपील के दौरान टिम पेन पर तंज कसा था। विराट कोहली ने कहा अगर पेन गड़बड़ी करते है तो सीरीज में बढ़त 2-0 की हो जाएगी। जिसका पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा था की इसके लिए आपको पहले बल्लेबाजी करनी होगी।
A quick recap of an epic day's play between the skippers at the close of play.
Bring on day four! #AUSvIND pic.twitter.com/TIRY2eaYTS
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 16, 2018
अंपायर ने किया बीचबाचव
दोनों ही कप्तानों के बीच बढ़ती नोकझोंक को अंपायर क्रिस गैफनी ने शांत कराया। हालांकि टिम पेन अंपायर से भी उलझते नजर आए है। अंपायर गैफनी ने टिम पेन को समझते हुए कहा की अब बहुत हुआ,आप अपने खेल पर ध्यान दे, आप कप्तान है। पेन ने कहा की हमको बात करने की इजाजात है, हम बात कर सकतें है। इसके बाद उन्होने जाते जाते विराट को शांत रहने की सलाह दी।
More cheeky banter caught on the TV stump mic! #AUSvIND pic.twitter.com/pDbuJIfJJI
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2018
लियोन ने नहीं दी थी तवज्जों
ऑस्ट्रेलिया टीम के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने तीसरे दिन के खेल के बाद हुई प्रेंस कॉफ्रेंस में विराट कोहली और टिम पेन के सवाल पर कोई खास प्रतिकिया देते हुए नजर नही आए थें। लियोन ने कहा की मुझे लगता है, पेन ने विराट से पूछा की वो रात के डिनर के लिए कहां जा रहे है बस। नाथन ने कहा की विराट एक महान खिलाड़ी है और वो हमेशा भावनाओं के साथ खेलते है, इस बात से हम वाकिफ है।
यह भी पढ़े – Aus vs Ind: विराट कोहली के साथ हुई नाइंसाफी, गलत फैसले के शिकार हुए भारतीय कप्तान?
नाखुश थे फैसले से विराट
विराट कोहली ने पहली इंनिग्स में शानदार शतकीय पारी खेली थी। लेकिन वो अपने आउट दिए गए फैसले से काफी नाखुश नजर आए थे। पैट कमिंस की गेंद विराट कोहली के बल्ले का भारी किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े हैड्सकॉम्ब के हाथों में गयी थी। जिसे थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया था।
The two teams have their say on the highly-debated Virat Kohli dismissal #AUSvIND pic.twitter.com/ThGDmpLO95
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 16, 2018